फिल्म Fanney Khan के टीज़र में ऐश्वर्या और अनिल कपूर का नया लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म Fanney Khan के टीज़र में ऐश्वर्या और अनिल कपूर का नया लुक

अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की आनेवाली फिल्म ‘फन्ने खां’ का पहला पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया

अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की आनेवाली फिल्म ‘फन्ने खां’ का पहला पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। टीजर में ऐश्वर्या राय रॉकस्टार और अनिल कपूर एक आम आदमी के किरदार में नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि ‘Fanney Khan’ के टीजर में राजकुमार राव की आवाज बैकग्राउंड में आ रही है। और वह बता रहे हैं कि फन्ने खां कौन होता है।

fanney khan teaser

इस टीजर में ऐश्वर्या राय की एक झलक देखने को मिलती है जबकि अनिल कपूर बिल्डिंग की छत पर बैठे ट्रम्पेट बजाते नजर आ रहे हैं। अनिल कपूर बहुत ही लगन के साथ ट्रम्पेट बजा रहे हैं और उनके बैकग्राउंड में पूरा शहर है। हालांकि ‘Fanney Khan’ के पहले पोस्टर में अनिल कपूर अपनी पीठ दिखाते हुए एक हाथ में ट्रम्पेट और दूसरे हाथ मे टिफिन थामे हुए नजर आये थे। जिसमे एक आम आदमी के सपने से रूबरू करवाने की कोशिश की गई थी जो सपने को अपने भीतर संजो कर आजीविका को संतुलित करता है।

anil kapoor

दूसरे पोस्टर में अनिल कपूर के चरित्र की पहली झलक देखने को मिली जिसमें एक बार फिर वह तारों की छाव में अपने हाथ में ट्रम्पेट थामे हुए दिखाई दे रहे थे। लेकिन टीजर में कुछ ज्यादा खुलासा नहीं होता है। इस टीजर की दिलचस्प बात ये है कि इसमें अनिल कपूर लुंगी और टी-शर्ट में नजर आए। वहीं ऐश्वर्या राय रॉकस्टार के लुक में नजर आईं। खबरों की माने तो वो इस फिल्म में एक सक्सेसफुल सिंगर का रोल कर रही हैं। वहीं राजकुमार राव उनके लव इंट्रैस्ट बने हैं।

Aishwarya Rai Bachchan

बता दें कि ‘फन्ने खां’ एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है जिसका निर्माण राकेश ओम प्रकाश मेहरा कर रहे हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे पिता के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें वह अपनी बेटी को कंप्टीशन में जिताने के लिए फेमस गायकों की किडनैपिंग करने लगता है।

Fanney Khan

यह डच फिल्म ‘एव्रीबडीज फेमस’ की रीमेक है। फिल्म अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित होगी। वहीं बात करें ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर की तो यह दोनों स्टार बड़े पर्दे पर लगभग दो दशक बाद साथ दिखेंगे। इससे पहले वह साल 2000 में ‘हमारा दिल आपके पास है’ और 1999 की हिट फिल्म ‘ताल’ में साथ नजर आ चुके हैं।

salman 1

वही आपको बता दे कि ये ” फिल्म ” पहले ईद पर रिलीज होनी थी। लेकिन सलमान खान की रेस-3 की वजह से इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई। डायरेक्टर अतुल मांजरेकर की ये फिल्म अब 3 अगस्त को रिलीज होगी।

Fanney Khan teaser

वैसे बीच में ऐसी खबर थी कि ऐश उन पर फिल्माए गए एक सॉन्ग के लिरिक्स को लेकर मेकर्स से नाराज थीं। एक्ट्रेस की नाराजगी देखते हुए लिरिक्स बदले गए। बाद में ऐश्वर्या को शूटिंग में भी कमी नजर आई तो गाने को फिर से शूट किया जा रहा है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।