ऐश्वर्या-अभिषेक ने खरीदा 21करोड़ का नया अपार्टमेंट, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऐश्वर्या-अभिषेक ने खरीदा 21करोड़ का नया अपार्टमेंट, देखें तस्वीरें

NULL

आजकल हर जगह ही अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर की ही चर्चा हो रही है। विराट और अनुष्का का आलीशान घर की कीमत 34 करोड़ रुपए है तो उस पर जनता की जिज्ञासा लाजमी ही है। लेकिन आज हम अनुष्का और विराट की बात नहीं कर रहे हैं। आज हम आपके लिए एक और नई खबर लाए हैं।

virat and anushka

हम बात कर रहे हैं बॉॅलीवुड के कपल ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की दोनों ने हाल ही में एक नया घर लिया है। जिसकी बारे में हर जगह ही बातें चल रहीं हैं। घर की बारें में बता दें कि दोनों का यह नया घर काफी ही आलीशान है और बहुत ही मंहगा भी है।

Aishwarya and Abhishek

आपको बता दें कि ऐश और अभिषेक ने हाल ही में मुबंई के बांद्रा में कुर्ला कॉम्पलैक्स में एक अपार्टमेंट लिया है। ऐश और अभिषेक के इस नए आलीशान घर की कीमत 21 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बता दें कि यह घर 5500 स्क्वायर फीट है और यह Signia Isles में है।

house

अभी तो अभिषेक और ऐश जलसा में अपने परिवार के साथ रहते हैं। ऐश और अभिषेक अपने माता-पिता यानि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ ही रहते हैं। यह तो कोई खबर नहीं आई है कि दोनों कब अपने इस नए फ्लैट में शिफ्ट होंगे।

bachchan family

ऐसा भी हो सकता है कि ऐश और अभिषेक शायद ही अपने इस घर में शिफ्ट होंगे। बॉलीवुड गलीयारों से काफी लंबे समय से यह खबरें आ रहीं हैं कि ऐश अलग होना चाहती हैं और वह लग घर में रहना चाहती हैं।

Aishwarya and Abhishek

अगर खबरों की मानें तो ऐश के इस नए घर के पड़ोस में ही सोनम कपूर ने भी घर खरीदा है। सोनम का घर 7000 स्क्वायर फीट का है। सोनम के इस नए घर की कीमत 35 करोड़ रुपए का है।

sonam kapoor

सोनम की फिल्म ‘पैडमैन’ इस साल 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। तो ऐश की फिल्म ‘फन्ने खां’ इस साल ईद पर रिलीज होगी। यह भी खबरें आ रहीं हैं कि ऐश ने फिल्म ‘रात और दिन’ के लिए 10 करोड़ रुपए मांगी है। प्रोड्यूसर्स ने ऐश की यह मांग स्वीकार भी कर ली है।

fanny khan

ऐश को ‘जैसमीन’ नाम की फिल्म भी ऑफर की गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ऐश और अभिषेक अपने इस नए घर में कब शिफ्ट होते हैं या नहीं भी शिफ्ट होते।

house

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।