AI ने बनाई स्टारकिड्स की ऐसी तस्वीरें की फैंस की नहीं रुक पा रही हसी, पहचान पाए तो जाने! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

AI ने बनाई स्टारकिड्स की ऐसी तस्वीरें की फैंस की नहीं रुक पा रही हसी, पहचान पाए तो जाने!

बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स हैं जो काफी फेमस हैं अब उनका ये जो किड लुक सामने आया हैं

इस लिस्ट में सबसे पहले आते हैं कपूर के शहज़ादे रणबीर कपूर जिनका किड लुक भी इतना क्यूट लग रहा हैं कि इस पर भी 2-4 लड़कियां तो फ्लैट हो ही जाएंगी। इस तस्वीर में रणबीर कपूर बिल्कुल अपने पिता ऋषि कपूर जैसे लग रहे हैं। शर्ट पर वेस्ट कोट पहने, टाई बांधे और टोपी लगाए उनका लुक 90’s के किसी हीरो से कम नहीं लग रहा। 
1686910291 354199452 279852791110177 3049885483568294794 n
अब दूसरा नंबर हैं बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान का जिनका ये किड लुक इतना प्यारा हैं कि कोई भी इस पर अपना दिल हार बैठे। इस तस्वीर में एक्ट्रेस किसी गुड़िया से कम नहीं लग रही हैं। वाइट शर्ट, स्कर्ट और कैप के साथ खुले बालों में सारा किसी बेबी डॉल से कम नहीं लग रही हैं। साथ ही उनके सर पर सजी ये हेट उनके लुक को और भी ज़्यादा प्यारा बना रही हैं। 
1686910306 353938620 1733292177096787 4472970082042843311 n
तीसरे नंबर पर आते हैं बोनी कपूर के बड़े बेटे और एक्टर अर्जुन कपूर अपना AI जेनेरेटेड फोटो में थ्री पीस सूट पहने बेहद हैंडसम लग रहे हैं। फोटो अर्जुन के ये घने और सेट बाल साथ ही उनका ये सूट-बूट वाला लुक उनके बच्चे लुक को भी एकदम छोटा हीरो बना रहा हैं। साथ ही उनके ये नॉन एक्सप्रेशन वाले लुक देख कर तो किसी की भी हसी छूट जाये। 
1686910463 354138677 209903692001194 716790070504473950 n (1)
अब नंबर आता हैं महेश भट्ट की शहज़ादी आलिया भट्ट का जो इन दो चोटियों में कितनी क्यूट लग रही हैं इसका तो कोई जवाब ही नहीं। साथ ही तस्वीर में आलिया शर्ट पर वेस्ट कोट डाले और पैंट पहने नजर आ रही हैं। और उनकी ये मासूम सी स्माइल देख कर तो कोई भी पिघल जाये। फैंस को भी आलिया का ये लुक खूब मन भाने वाला हैं। 
1686910424 353817115 297339342634770 9034217482576806587 n (1)
एक दूसरी तस्वीर जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की है, इस तस्वीर में टाइगर शर्ट के साथ डांगरी पहने दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उनके ये मेस्सी और घुंघराले बाल एकदम उनकी पहली फिल्म हीरोपंती की याद दिला देते हैं। 
1686910260 354421210 1163716957828545 7832681551781248973 n
वरुण धवन को उनकी एआई जेनेरेटेड फोटो में पहचानना थोड़ा मुश्किल बो सकता है। क्योंकि वरुण इस फोटो में थोडे गोल-मटोल से लग रहे हैं। शर्ट के साथ डांगरी पहने वरुण स्टाइलिश पोज में दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उनके चेहरे पर ये बचपने वाला गुस्से का तो क्या ही कहना। 
1686910402 353860412 233077222833242 6596173815018752732 n (1)
AI ने शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान के भी बचपन की तस्वीर बनाई है जिसमें वे बेहद प्यारी लग रही हैं, स्कर्ट, शर्ट के साथ टाई और कैप लगाए सुहाना किसी अब्रॉड के स्कूल की स्टूडेंट लग रही हैं। साथ ही इस तस्वीर में भी सुहाना के एक्सप्रेशंस काफी प्यारे लग रहे हैं। 
1686910332 353853812 1324819668378237 5537102970144965140 n
बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर AI फोटो में बेहद मासूम बच्ची लग रही हैं। फ्रॉक, खुले बालों के साथ गले में चेन पहने उनका लुक किसी क्रिश्चियन लड़की जैसा लग रहा है। 
1686910213 354428850 235302379258745 6136472530904149421 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।