इस लिस्ट में सबसे पहले आते हैं कपूर के शहज़ादे रणबीर कपूर जिनका किड लुक भी इतना क्यूट लग रहा हैं कि इस पर भी 2-4 लड़कियां तो फ्लैट हो ही जाएंगी। इस तस्वीर में रणबीर कपूर बिल्कुल अपने पिता ऋषि कपूर जैसे लग रहे हैं। शर्ट पर वेस्ट कोट पहने, टाई बांधे और टोपी लगाए उनका लुक 90’s के किसी हीरो से कम नहीं लग रहा।
अब दूसरा नंबर हैं बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान का जिनका ये किड लुक इतना प्यारा हैं कि कोई भी इस पर अपना दिल हार बैठे। इस तस्वीर में एक्ट्रेस किसी गुड़िया से कम नहीं लग रही हैं। वाइट शर्ट, स्कर्ट और कैप के साथ खुले बालों में सारा किसी बेबी डॉल से कम नहीं लग रही हैं। साथ ही उनके सर पर सजी ये हेट उनके लुक को और भी ज़्यादा प्यारा बना रही हैं।
तीसरे नंबर पर आते हैं बोनी कपूर के बड़े बेटे और एक्टर अर्जुन कपूर अपना AI जेनेरेटेड फोटो में थ्री पीस सूट पहने बेहद हैंडसम लग रहे हैं। फोटो अर्जुन के ये घने और सेट बाल साथ ही उनका ये सूट-बूट वाला लुक उनके बच्चे लुक को भी एकदम छोटा हीरो बना रहा हैं। साथ ही उनके ये नॉन एक्सप्रेशन वाले लुक देख कर तो किसी की भी हसी छूट जाये।
अब नंबर आता हैं महेश भट्ट की शहज़ादी आलिया भट्ट का जो इन दो चोटियों में कितनी क्यूट लग रही हैं इसका तो कोई जवाब ही नहीं। साथ ही तस्वीर में आलिया शर्ट पर वेस्ट कोट डाले और पैंट पहने नजर आ रही हैं। और उनकी ये मासूम सी स्माइल देख कर तो कोई भी पिघल जाये। फैंस को भी आलिया का ये लुक खूब मन भाने वाला हैं।
एक दूसरी तस्वीर जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की है, इस तस्वीर में टाइगर शर्ट के साथ डांगरी पहने दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उनके ये मेस्सी और घुंघराले बाल एकदम उनकी पहली फिल्म हीरोपंती की याद दिला देते हैं।
वरुण धवन को उनकी एआई जेनेरेटेड फोटो में पहचानना थोड़ा मुश्किल बो सकता है। क्योंकि वरुण इस फोटो में थोडे गोल-मटोल से लग रहे हैं। शर्ट के साथ डांगरी पहने वरुण स्टाइलिश पोज में दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उनके चेहरे पर ये बचपने वाला गुस्से का तो क्या ही कहना।
AI ने शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान के भी बचपन की तस्वीर बनाई है जिसमें वे बेहद प्यारी लग रही हैं, स्कर्ट, शर्ट के साथ टाई और कैप लगाए सुहाना किसी अब्रॉड के स्कूल की स्टूडेंट लग रही हैं। साथ ही इस तस्वीर में भी सुहाना के एक्सप्रेशंस काफी प्यारे लग रहे हैं।
बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर AI फोटो में बेहद मासूम बच्ची लग रही हैं। फ्रॉक, खुले बालों के साथ गले में चेन पहने उनका लुक किसी क्रिश्चियन लड़की जैसा लग रहा है।