रॉयल और फ्लोरल लुक स्टाइल करना चाहती हैं तो इसके लिए आप बनरसी सिल्क डिजाइन की मल्टी शेड साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं
इस तरह की साड़ी के साथ में आप टेम्पल ज्वेलरी को पहन सकती हैं
इसके अलावा आप चाहें तो गोल्ड की खूबसूरत इयररिंग्स को कानों में पहन सकती हैं
देखने में इस तरह का लुक काफी रॉयल और एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है
सिंपल और एलिगेंट लुक की बात करें तो इसके लिए आप सिल्क और कॉटन मिक्स ऑर्गेंजा डिजाइन की साड़ी देखने को मिल सकती हैं
इस तरह की साड़ी के साथ में आप स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन को पहन सकती हैं
कलर फुल डिजाइन की फ्लोरल ज्वेलरी के साथ लुक को कम्प्लीट करें, वहीं बालों को मेसी ओपन लुक दें
साटन फैब्रिक देखने में काफी फैंसी और शाइनी लुक देने का काम करता है
इसमें आपको प्रिंट में कई तरह की फूल-पत्ती वर्क की साड़ियां देखने को मिल जाएंगी
अहोई अष्टमी के मौके पस इस तरह की साड़ियां आपके लुक को एलिगेंट बनाने का काम करेंगी
लुक को पूरा करने के लिए पर्ल डिजाइन की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं