Ahoi Ashtami 2024 Saree Designs: अहोई अष्टमी के दिन पहनें ये लाइट वेट फ्लोरल साड़ियां, कम वजन में मिलेगा हैवी लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ahoi Ashtami 2024 Saree Designs: अहोई अष्टमी के दिन पहनें ये लाइट वेट फ्लोरल साड़ियां, कम वजन में मिलेगा हैवी लुक

indianwearonline 8797

रॉयल और फ्लोरल लुक स्टाइल करना चाहती हैं तो इसके लिए आप बनरसी सिल्क डिजाइन की मल्टी शेड साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं

download 9

इस तरह की साड़ी के साथ में आप टेम्पल ज्वेलरी को पहन सकती हैं

imagezoom

इसके अलावा आप चाहें तो गोल्ड की खूबसूरत इयररिंग्स को कानों में पहन सकती हैं

431166083184206616360063303527970074842071787n

देखने में इस तरह का लुक काफी रॉयल और एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है

Phulari 133

सिंपल और एलिगेंट लुक की बात करें तो इसके लिए आप सिल्क और कॉटन मिक्स ऑर्गेंजा डिजाइन की साड़ी देखने को मिल सकती हैं

Organza floral Saree Designs 1729510204970

इस तरह की साड़ी के साथ में आप स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन को पहन सकती हैं

46133436615728257136105837825147399982537844n

कलर फुल डिजाइन की फ्लोरल ज्वेलरी के साथ लुक को कम्प्लीट करें, वहीं बालों को मेसी ओपन लुक दें

431059392184206615760063301637311521394480618n

साटन फैब्रिक देखने में काफी फैंसी और शाइनी लुक देने का काम करता है

431059618184206615940063301531694241591647375n

इसमें आपको प्रिंट में कई तरह की फूल-पत्ती वर्क की साड़ियां देखने को मिल जाएंगी

431529128184206616270063302870323556890239107n

अहोई अष्टमी के मौके पस इस तरह की साड़ियां आपके लुक को एलिगेंट बनाने का काम करेंगी

431166083184206616360063303527970074842071787n

लुक को पूरा करने के लिए पर्ल डिजाइन की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।