Ahohi Asatami Saree Designs: अहोई अष्टमी पर दिखना चाहती हैं बला की खूबसूरत तो वियर करें ये बनारसी साड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ahohi Asatami Saree Designs: अहोई अष्टमी पर दिखना चाहती हैं बला की खूबसूरत तो वियर करें ये बनारसी साड़ी

3281469637101123871303789199139996381124024n

यह बनारसी सिल्क साड़ी आप अहोई अष्टमी पर स्टाइल कर सकती हैं, यह साड़ी सिल्क फैब्रिक में है और लाइट कलर में है

32870390813988186807029353635211858959782194n

इस तरह की साड़ी में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा

3279415688745699170857205299705159679540118n

इस साड़ी को आप 1,500 से 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं और इस साड़ी को आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं

3285395542352489821747464203636784247682623n

इस साड़ी के साथ आप ज्वेलरी में चोकर या पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं

3954288032924474904081233708100830987265697n

फ्लोरल पैटर्न के आउटफिट इन दिनों काफी फैशन में है और न्यू लुक पाने के लिए इस तरह के आउटफिट बेस्ट ऑप्शन हैं

3954613243512581472740672329486099182900244n

वहीं अगर आप भी फ्लोरल पैटर्न में साड़ी वियर करना चाहती हैं तो आप इस फ्लोरल बनारसी साड़ी का चुनाव कर सकती हैं

39449141510783378731675273932226235832199097n

इस तरह की साड़ी को आप 2,000 से 4,000 रुपये की कीमत में ले सकती हैं

39453445110235970456453291751703568840390845n

इस साड़ी को आप हॉल्टर नेक डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं साथ ही ज्वेलरी में आप झुमके स्टाइल कर सकती हैं

3138835978341798646687328842233598127211860n 1

इस तरह की वोवन डिजाइन बनारसीसाड़ी भी आप अहोई अष्टमी पर स्टाइल कर सकती हैं

313475131185894203972879844935714525702653n 1

इस साड़ी में बेहद ही खूबसूरत वोवन डिजाइन बनाया हुआ है और इस साड़ी को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 3,000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकती हैं

3138456405360239283576407314433722332685060n

इस साड़ी को बेकलेस या फिर हॉल्टर नेक डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।