फैंस को एंटरटेन करने जल्द आ रहा है जी टीवी पर 'अगर तुम ना होते', बिल्कुल अलग है ये कहानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फैंस को एंटरटेन करने जल्द आ रहा है जी टीवी पर ‘अगर तुम ना होते’, बिल्कुल अलग है ये कहानी

जी टीवी एक नए रोमांचक ड्रामा ‘अगर तुम ना होते’ के साथ अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के

पिछले 30 सालों से जी टीवी ने अपनी प्रेरक कहानियों और प्यारे से किरदारों के साथ अपने दर्शकों के साथ एक मजबूत रिश्ता बना लिया है। ये सभी किरदार दर्शकों के फेवरेट डिनर टाइम साथी बनकर टीवी स्क्रीन्स पर छाए रहे। अब एक बार फिर ये चैनल एक नए रोमांचक ड्रामा ‘अगर तुम ना होते’ के साथ अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। यह मानसिक रूप से अस्थिर एक अमीर नौजवान की कहानी है, जिसकी एकमात्र उम्मीद है उसकी नर्स, जो सबसे सीनियर डॉक्टर्स द्वारा हाथ खड़े कर दिए जाने के बावजूद भी उसकी खातिर हार मानने से इंकार कर देती है। 

 

इस शो का प्रीमियर 9 नवंबर को होने जा रहा है और इसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर किया जाएगा। ‘अगर तुम ना होते’ अभिमन्यु पांडे की कहानी है, जिसका रोल टेलीविजन एक्टर हिमांशु सोनी निभा रहे हैं। अभिमन्यु एक आकर्षक अमीर आदमी है, लेकिन वो अचानक आक्रमक हो जाता है और अपनी मानसिक अस्थिरता के चलते खुद को नुकसान पहुंचाने लगता है। 

ऐसे में मजबूती से खड़े रहकर उसका साथ देती है नियति मिश्रा (टेलीविजन एक्ट्रेस सिमरन कौर द्वारा निभाया गया किरदार), जो अपने काम के प्रति समर्पित एक यंग नर्स है और अपने मरीजों की सलामती के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। जहां बहुत- से लोग इस नतीजे पर पहुंचते हैं कि अभिमन्यु के ठीक होने की कोई उम्मीद नहीं है, वहीं नियति शिद्दत से ये मानती है कि उसका इलाज किया जा सकता है। उसे एहसास होता है कि अब उसे ही स्थिति संभालनी होगी और उसका इलाज करना होगा।

अभिमन्यु का रोल निभाने जा रहे हिमांशु सोनी ने कहा, “सच कहूं तो जब मुझे इस रोल के लिए अप्रोच किया गया, तो मैं यह कहानी सुनकर दंग रह गया था, क्योंकि हमने मानसिक रूप से अस्थिर लोगों पर कुछ फिल्में तो जरूर देखी हैं, लेकिन इस तरह के बहुत ज्यादा टीवी शोज़ नहीं है, जो हमारे दिमाग में आते हैं। मेरे किरदार में इतनी गहराई है, जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। इसमें बहुत-सी परते हैं, जिन्हें दर्शक धीरे-धीरे खोलेंगे और वक्त के साथ इस किरदार को जानेंगे।”

1636354515 a 1635936252
शो की लीडिंग लेडी सिमरन कौर ने बताया, “नियति के किरदार में एक बड़ा भावुक टच है। उसका व्यक्तित्व बड़ा उत्साही है और साथ ही वो एक ख्याल रखने वाली नर्स भी है। मुश्किलों को लेकर नियति का बड़ा आशावादी और व्यवहारिक रवैया है, और नियति और मुझमें यही बात एक जैसी है। इस शो की कहानी बड़ी खूबसूरत है और मुझे उम्मीद है कि मैं दर्शकों के सामने अपने किरदार को बड़े विश्वसनीय तरीके से प्रस्तुत करूंगी।” जहां ‘अगर तुम ना होते’ का प्रोमो लॉन्च होने के बाद से ही इसने लोगों में भारी दिलचस्पी जगा दी है, वहीं ये देखना भी दिलचस्प होगा कि अभिमन्यु को ठीक करके उसे सामान्य बनाने के लिए नियति किस हद तक जाएगी? क्या उन दोनों के बीच अतीत का कोई नाता है, जिसके बारे में वो नहीं जानते हैं? जानने के लिए देखिए ‘अगर तुम ना होते’, शुरू हो रहा है 9 नवंबर से, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।