Sana Khan के बाद इस पाक एक्ट्रेस ने इस्लाम के लिए शोबिज को कहा अलविदा, बोलीं- 'दुआओं में याद रखना...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sana Khan के बाद इस पाक एक्ट्रेस ने इस्लाम के लिए शोबिज को कहा अलविदा, बोलीं- ‘दुआओं में याद रखना…’

पाकिस्तानी एक्ट्रेस अनम फैयाज ने अपने एक पोस्ट से फैंस के बीच हलचल मचा दी है। अपने इस

फिल्मी चकाचौंध की दुनिया हर किसी को अपनी तरफ खींचती है और लाखों लोग इस दुनिया का हिस्सा बनने का सपना देखते हैं। मगर कुछ एक्ट्रेसेस फिल्मी दुनिया का चमक को ठुकरा चुकी है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान और आमिर खान की फिल्म दंगल फेम जायरा वसीम के बाद अब एक बार एक्ट्रेस ने शोबिज की दुनिया को अलविदा कह दिया है।
1676890908 323023294 613417603797132 5812388649963898138 n
जायरा वसीम और सना खान के बाद पाकिस्तान की जानी-मानी एक्ट्रेस अनम फैयाज ने भी इस्लाम की खातिर शोबिज इंडस्ट्री को हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला कर लिया है। पाक एक्ट्रेस अनम फैयाज का एक पोस्ट सुर्खियों में बना हुआ है जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बताया है। एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने हर किसी को चौंका दिया है।
अनम फैयाज ने इंस्टाग्राम पर शोजिब को हमेशा के लिए अलविदा कहने की बात करते हुए लिखा- ‘मेरे लिए ये लिखना बेहद मुश्किल हो रहा है, क्योंकि आप सबने मेरे करियर में मुझे बहुत सपोर्ट किया है। लेकिन मैंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर पूरी तरह से इस्लामिक तौर-तरीके अपनाने का फैसला कर लिया है।’

उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘मैंने पूरी तरह से इस्लाम के रास्ते पर चलने का फैसला कर लिया है। अब मेरी डिजिटल प्रेजेंस में भी इस्लामिक लाइफस्टाइल की झलक मिलेगी। आप सभी से गुजारिश है कि मुझे अपनी दुआओं में याद रखना। आपके प्यार और साथ के लिए शुक्रिया।’ अनम के अचानक इस फैसले से उनके फैंस काफी दुखी हो गए हैं।
1676891070 51593927 397698307471670 7364883167340426239 n
बता दें कि हमेशा ही ग्लैमरस और बोल्ड अवतार में नजर आने वाली अनम के इस फैसले का असर उनकी लाइफस्टाइल पर भी दिखने लगा है। अपने सेक्सी और हॉट लुक्स से फैंस का दिल जीतने वाली अनम अब हिजाब पहने दिखाई दे रही हैं। हालांकि वो बात अलग है  कि हिजाब में भी अनम काफी खूबसूरत लग रही हैं।
1676890887 23967168 338440796565829 2019602130632966144 n
31 साल की अनम फैयाज पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल हैं। अनम ने इश्क इबादत, परवरिश, अहमद हबीब की बेटियां जैसे कई टीवी शोज में काम किया है। कम उम्र में ही उन्होंने मॉडलिंग वर्ल्ड में कदम रख लिया था और साल 2016 में अनम ने असद अनवर से शादी कर ली। उनका एक बेटा भी है। अनम अक्सर अपने बेटे और पति संग सोशल मीडिया पर फोटोज साझा करती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।