Film 'संजू' देखने बाद बॉलीवुड स्टार्स आमिर खान ने कुछ ऐसे दिया रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Film ‘संजू’ देखने बाद बॉलीवुड स्टार्स आमिर खान ने कुछ ऐसे दिया रिएक्शन

NULL

रणबीर कपूर की Film संजू को रिलीज हुए एक सप्ताह हो गया है। ऐसे में दर्शकों से लेकर फिल्म समीक्षकों तक सभी इस फिल्म की खूब तारीफें करने में लगे हुए हैं। इस मामले में बॉलीवुड सितारें भी पीछे नहीं है। फिल्म देखने के बाद दर्शकों का कहना है कि ये रणबीर कपूर के कैरियर की अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है।

4 41

Film में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार आदा किया है। बता दें कि जब से ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तभी से ही फैंस के मन में इस फिल्म और रणबीर कपूर के लुक को लेकर बेहद उत्साह बना हुआ था।

2 53

ऐसे में Film संजू रिलीज होने के बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी फिल्म देखी और सोशल मीडिया पर फिल्म और रणबीर कपूर दोनों की ही जमकर तारीफें की। ऐसे में रणबीर कपूर केलिए आमिर खान का रिएक्शन बेहद ही अलग अंदाज में था।1 102

वैसे तो आमिर खान सोशल मीडिया पर बेहद कम एक्टिव रहते हैं लेकिन ‘संजू’ देखने के बाद वो अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाए। आमिर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”जबरदस्त संजू! बाप बेटे की और दो दोस्तों की बेहद खास स्टोरी।3 44

रणबीर बेहतरीन हैं और विकी कौशल मेरे दिमाग पर छा गए! शुक्रिया राजू एक और मनोरंजन और जबरदस्त फिल्म के लिए, लव. ए.” बता दें कि आमिर खान राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म ‘3 इ़डियट्स’ और ‘पीके’ में काम कर चुके हैं।

इस Film को लेकर अभ‍िनेता आम‍िर खान ने भी ट्वीट क‍िया है। शानदार अभ‍िनय के ल‍िए जहां रणबीर कपूर और व‍िकी कौशल की जमकर तारीफ की है, वहीं फ‍िल्‍म के न‍िर्देशक राजकुमार ह‍िरानी की भी प्रशंसा की है। इसके जवाब में व‍िकी कौशल ने ल‍िखा है क‍ि सर आपको मेरा काम पसंद आया, मेरा तो द‍िन बन गया।

वहीं यदि डायरेक्ट और प्रोड्यूसर करण जौहर की बात करें तो उन्होंने फिल्म देखने के बाद ट्वीट किया, ”विकी कौशल बेहद चमकता हुआ सितारा बनकर उभरने वाले हैं। ऐसा कुछ भी नहीं जो ये टैलेंटिड सितारा नहीं कर सकता!! उन्होंने एक खास दोस्त का किरदार भावनाओं का हगराई में जाकर निभाया है!! उन्होंने अपने किरदार से मुझे रुला दिया… जबरदस्त!!!”

शबाना ने ट्वीट किया, ”ऋषि कपूर, फिल्म ‘संजू’ में रणबीर का कितना शानदार अभिनय। भावनात्मक दृश्यों में कहीं भी चूके बिना उन्होंने संजय दत्त की भूमिका को बखूबी निभाया है। शाबास ” उन्होंने कहा, ”उनके किरदार को विक्की कौशल का बखूबी साथ मिला है।”

इस पर ऋषि ने जवाब दिया, ”धन्यवाद। हर समय आपने हम सबको प्रोत्साहित किया है, लेकिन इस बार ज्यादा अच्छा लग रहा है, क्योंकि आपने रणबीर के बारे में बात की है। मैंने फिल्म अभी नहीं देखी है, जैसे ही लौटूंगा, इसे देखूंगा।”

शबाना ने इस पर कहा, ”आपको उस (रणबीर) पर बहुत गर्व होगा और नीतू तो रो देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।