सूर्या की 'रेट्रो' देख थलाइवा बोले- 'एक्टिंग सुपर है!' जानिए क्यों सब हो रहे हैं दीवाने" - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सूर्या की ‘रेट्रो’ देख थलाइवा बोले- ‘एक्टिंग सुपर है!’ जानिए क्यों सब हो रहे हैं दीवाने”

सूर्या की ‘रेट्रो’ फिल्म पर थलाइवा का सुपर एक्टिंग का दावा

सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए 45 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। इस एक्शन थ्रिलर को दर्शकों के साथ-साथ रजनीकांत जैसे दिग्गज सितारों से भी भरपूर प्रशंसा मिल रही है।

1 मई 2025 को रिलीज हुई सुपरस्टार सूर्या की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘रेट्रो’ को दर्शकों के साथ-साथ दिग्गज सितारों से भी भरपूर सराहना मिल रही है। इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 45 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, बल्कि अब इसे ‘थलाइवा’ रजनीकांत की भी मुहर मिल गई है।

1

‘रेट्रो’ को बताया सुपर

फिल्म ‘रेट्रो’ देखने के बाद रजनीकांत ने फिल्म के निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज और पूरी टीम की जमकर तारीफ की। खुद निर्देशक ने सोशल मीडिया पर इस खास पल को साझा करते हुए लिखा, “थलाइवा ने ‘रेट्रो’ देखी और उन्हें फिल्म बेहद पसंद आई। उन्होंने सूर्या की एक्टिंग को ‘सुपर’ बताया और पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की। फिल्म का आखिरी 40 मिनट दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखता है।”

कार्तिक सुब्बाराज ने अपने पोस्ट में खुशी जताते हुए लिखा,

“मैं बहुत खुश हूं! थलाइवा की सराहना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। लव यू थलाइवा!”यह पहली बार नहीं है जब रजनीकांत ने किसी यंग स्टार के काम की इतनी खुलकर तारीफ की हो। इससे साफ है कि सूर्या की मेहनत और परफॉर्मेंस ने फिल्म इंडस्ट्री के लीजेंड्स को भी प्रभावित किया है।

download

वरुण धवन ने भी की तारीफ

रजनीकांत से पहले बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने भी ‘रेट्रो’ देखी थी और उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए अपने रिएक्शन दिए थे। वरुण ने लिखा – “कल रात ‘रेट्रो’ देखी। पूजा हेगड़े रुक्मणी के किरदार में बेहद प्यारी लगीं। सूर्या हमेशा की तरह शानदार हैं। फिल्म की कॉमेडी भी बेहतरीन है।” इस तरह से ‘रेट्रो’ को ना सिर्फ दक्षिण भारत, बल्कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।

thenewsminute 2024 03 6ebd2562 e3f6 49de 9303 f5ec481eefbe suriya karthik

दमदार स्टारकास्ट और रोमांचक कहानी

कार्तिक सुब्बाराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में केवल सूर्या ही नहीं, बल्कि पूजा हेगड़े, जोजू जॉर्ज, जयराम, नासर और प्रकाश राज जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी बेहतरीन अभिनय किया है। फिल्म का प्रोडक्शन 2डी एंटरटेनमेंट और स्टोन बेंच फिल्म्स ने मिलकर किया है। ‘रेट्रो’ की कहानी 1980 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें एक मिशन, भ्रष्टाचार, बदला और राजनीतिक साज़िश को रोमांचक ढंग से दिखाया गया है। सूर्या ने इसमें एक ऐसे किरदार को निभाया है जो अतीत में झांककर वर्तमान को बदलने की कोशिश करता है।

Met Gala 2025: SRK का डेब्यू और दिलजीत का जलवा, फैशन वर्ल्ड हिल गया!

बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी टक्कर, फिर भी शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि ‘रेट्रो’ की रिलीज़ के दिन ही बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की ‘रेड 2’, नानी की ‘हिट 3’, और संजय दत्त की ‘द भूतनी’ जैसी बड़ी फिल्में भी रिलीज़ हुई थीं। इसके बावजूद ‘रेट्रो’ ने न सिर्फ अपनी पहचान बनाई बल्कि दर्शकों के दिलों में जगह भी बनाई।

सूर्या की ‘रेट्रो’ एक ऐसी फिल्म बन गई है, जो सिर्फ एक्शन और थ्रिल के लिए नहीं, बल्कि शानदार अभिनय, निर्देशन और कहानी के लिए भी सराही जा रही है। जब खुद रजनीकांत जैसे सुपरस्टार तारीफ करें, तो यह किसी भी फिल्म के लिए सबसे बड़ा अवॉर्ड होता है। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म और क्या नए रिकॉर्ड बनाती है। अगर आपने अभी तक ‘रेट्रो’ नहीं देखी, तो जरूर देखें – क्योंकि थलाइवा भी कह चुके हैं – “It’s SUPER!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।