हाल ही में रिलीज हुई फिल्म
ब्रह्मास्त्र बड़े पर्दे पर हिट साबित हुई है। फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकार्ड्स
तोड़े हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर फिल्म को मिक्सड रिस्पांस मिल रहा है।
ब्रह्मास्त्र को जहां दर्शकों से प्यार मिल रहा हैं तो वहीं, कुछ लोग ऐसे भी है
जिनको फिल्म पसंद नहीं आई। टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फैंस संग क्यू एंड ए सेशन किया। इस दौरान एक फैन
ने उनसे ब्रह्मास्त्र पर सवाल पूछ लिया। एक्ट्रेस ने फैन का जवाब भी दिया और अब
एक्ट्रेस का रिप्लाई सोशल मीडिया पर हाट टॉपिक बना हुआ है।
टीवी की पापुलर एक्ट्रेस
एरिका फर्नांडिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एरिका अक्सर अपने फैन संग बातचीत
भी करती रहती हैं। हाल ही में एरिका ने अपने फैंस संग एक क्यू एंड ए सेशन किया। इस
दौरान लोगों ने एक्ट्रेस से तरह-तरह से सवाल किए। वहीं, एक फैन ने एरिका से फिल्म ब्रह्मास्त्र पर सवाल करते हुए पूछा कि क्या
आपने फिल्म देख ली..?
इस सवाल के जवाब में
एक्ट्रेस ने पूरी फिल्म का रिव्यू दे डाला। एक्ट्रेस के इस रिव्यू की खूब चर्चा हो
रही है। दरअसल में एक्ट्रेस ने लिखा कि, हां, मैंने
फिल्म देखी। ये बहुत बड़ी कोशिश थी
लेकिन सफल वाली नहीं। फिल्म के वीएफएक्स
शानदार थे। जिनपर खूबसूरती से काम किया गया था।
एरिका ने आगे लिखा कि लेकिन
काश इस तरह की फिल्ममेकिंग के लिए एक्टर्स को और ट्रेन किया होता और
उस डायरेक्टर ने इस फिल्म को नहीं बनाया होता जो रोमांटिक मूवीज बनाने में
एक्सपर्ट है। फिर भी ये बॉलीवुड को बड़ा
और बेहतर बनाने की तरफ छोटा स्टेप है। हर कोई
अपनी गलती से सीखता है। मैं उम्मीद करती हूं इससे भी कुछ अच्छा निकले। ये साफ तौर पर मेरा विचार है।
वहीं, फिल्म की कमाई की बात
करें तो ब्रह्मास्त्र ने वर्ल्डवाइड
मार्केट में 250 करोड़ से
ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। भारत में फिल्म ने सिर्फ 6 दिनों में 161 करोड़ की
कमाई की है। पिछले कुछ महीनों से बाक्स आफिस पर बॉलीवुड की लगभग सभी फिल्में पिट
रही थी। ऐसे में ब्रह्मास्त्र से फिल्म मेकर्स को काफी उम्मीदें थी।