Vidya Balan के बाद Rupali Ganguly का बाथरुम वीडियो वायरल, Anupamaa का ऐसा अंदाज देख फैंस के उड़े होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Vidya Balan के बाद Rupali Ganguly का बाथरुम वीडियो वायरल, Anupamaa का ऐसा अंदाज देख फैंस के उड़े होश

‘अनुपमा’फेम रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह बाथटब

छोटे पर्दे के मोस्ट
फेमस शो अनुपमा जब से शुरु हुआ है तब से ये शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ
है। वहीं सीरियल की लीड एक्ट्रेस रुपाली गुंगाली ने भी अपनी दूसरी पारी से सबका
दिल जीत लिया है। रुपाली को अनुपमा के किरदार में काफी पसंद किया जा रहा है और वह
हर घर का हिस्सा बन चुकी हैं। अनुपमा में एकदम भारतीय नारी दिखने वाली रुपाली का
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो बाथरुम में नजर आ रही है।

Rupali Ganguly on Twitter:

रुपाली गुंगाली सोशल
मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी और अपने परिवार की फोटोज और वीडियो फैंस
के साथ साझा करती रहती हैं। इस बार एक्ट्रेस ने अपना काफी हटकर वीडियो शेयर किया
है जिसे देखकर अनुपमा के फैंस का तो मुंह खुला रह गया है। वीडियो में रुपाली
बाथरुम  के अंदर बाथटब में बैठी दिखाई दे
रही है।

अनुपमा फेम एक्ट्रेस
बाथटब में बैठकर बहुत ही क्यूट अंदाज में पॉजिटिव वाइब्स के बारे में बातें कर रही
हैं और उनके फेस एक्सप्रेशन ने तो लोगों का दिल एक बार फिर जीत लिया है। इस वीडियो
को साझा करते हुए रुपाली ने कैप्शन में लिखा,
पॉजिटिव वाइब्स
ओनली
। इसी के साथ उन्होंने कुछ वेब्स और हाथ जोड़ने
वाले इमोजी शेयर किए है।

1665489351 2c48cc87 e74b 4d65 b8ae 1f1abb2a75a0

रुपाली गांगुली के
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस इस वीडियो को
ज्यादा से ज्यादा शेयर भी कर रहे हैं। कुछ ही वक्त में इस वीडियो को हजारों लाइक्स
मिल चुके हैं वहीं वीडियो पर फैंस के कॉमेंट्स की बहार आ गई है। कोई एक्ट्रेस की
क्यूटनेस की तारीफ कर रहा है तो कोई उन्हें शानदार एक्ट्रेस बोल रहा है।

Jasveer Kaur Birthday | रूपाली गांगुली ने अनुपमा की को-स्टार जसवीर कौर को  दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की तस्वीरें | Navabharat (नवभारत)

फैंस से अलावा
रुपाली की पोस्ट पर उनकी दोस्त और एक्ट्रेस जसवीर कौर ने भी रिएक्ट किया है।
उन्होंने कॉमेंट बॉक्स में कुछ इमोजी शेयर किए है।
बता दें कि जसवीर कौर भी अनुपमा में रुपाली की सहेली की
किरदार निभा रही हैं। शो में दोनों की बॉन्डिंग जितनी प्यारी हैं वैसा ही रिश्ता दोनों असल जिंदगी में शेयर करती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।