गुड्डू पंडित , बबलू पंडित, मुन्ना त्रिपाठी, गोलू , कालीन भईया , ये सिर्फ नाम नहीं है ये ऐसे किरदार है जिन्होंने
रातोंरात दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली। इन सभी किरदारों का नाम
सुनकर जहन में एक ही नाम आता है- ‘मिर्जापुर’ । जब वेब सीरीज मिर्जापुर रिलीज
हुई थी तो दर्शकों ने इस सीरीज को खूब पसंद किया। चाहे वो कालीन भईया का किरदार
निभा रहे पंकज त्रिपाठी की अदाकारी हो या फिर गुड्डू पंडित का रोल अदा कर रहे अली फैजल
के बेबाक बोलने का अंदाज । इस सीरीज के हर एक किरदार ने लोगों के दिलों में एक
अलग ही पहचान बनाई ।
मिर्जापुर के सुपरहिट होने
के बाद मेकर्स सीरीज के दूसरे सीजन को लेकर आए। दूसरे सीजन ने तो मानो लोगों की
एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया। मिर्जापुर की तरह ही इसका दूसरा सीजन भी
सुपरहिट साबित हुआ। सीजन 2 की एंडिग एक ऐसे मोड पर हुई जहां इस सीरीज के तीसरे
पार्ट के आने की संभावनाएं और भी ज्यादा बढ़ गई। वेब सीरीज में
आगे क्या होने वाला है , यह जानने के लिए हर किसी को बस मिर्जापुर के अगले पार्ट
का इंतजार था। तो अब लोगों का इंतजार खत्म हुआ क्योंकि मिर्जापुर सीजन 3 जल्द
आने वाला है।
इस बात की जानकारी ‘मिर्जापुर‘ में गोलू का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने दी। श्वेता ने
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर सीजन 3 के बारे में लोगों को बताया। श्वेता ने सोशल
मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की है वह जो ‘मिर्जापुर‘ सीजन 1 की शूटिंग
की हैं। इन फोटोज में अली फजल, विक्रांत मेसी,
दिव्येंदु शर्मा और श्रेया पिलगांवर सेट पर
मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
इन्हीं तस्वीरों के साथ श्वेता ने एक कैप्शन लिखा जिसे
पढ़ने के बाद हर किसी की खुशी दोगनी हो गई है। कैप्शन में श्वेता लिखती है, ‘जुलाई शुरू हो गया है और जल्द ही शुरू हो जाएगा सीजन 3 का सफर.. तो हो जाए एक
क्विक रीकैप सीजन 1 की।‘ इस
कैप्शन को पढ़कर साफ है कि मिर्जापुर सीजन 3 की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है और
जल्द ही अमेजन प्राइम का यह शो दर्शकों के बीच धमाल मचाने को तैयार है।
मिर्जापुर में बबलू
पंडित का किरदार विक्रांत मेसी ने निभाया था। मिर्जापुर के पहले पार्ट में बबलू पंडित की
मौत हो जाती है , लेकिन यह किरदार लोंगो को इतना पसंद आया था कि अब मिर्जापुर के
तीसरे सीजन में लोग इस किरदार को वापस देखना चाहते है। किसी का कहना है कि कुछ
भी मैजिक करके उसे वापस ले आओ , तो कोई कह रहा है उनसे अब सीजन 3 का इंतजार नहीं हो
रहा है ।
इन सब बातों से तो साफ
जाहिर है कि हर तरफ मिर्जापुर के तीसरे सीजन की चर्चा हो रही है। लोगों को भी इस नए सीजन से काफी उंम्मीदें है। अब मिर्जापुर
सीजन 3 में मेकर्स लोगों के लिए क्या नया लेकर आते है , यह देखने वाली बात होगी।