Tunisha Sharma के दोस्त ने किया Sheezan Khan को रिप्लेस, Ali Baba के दूसरे सीजन का प्रोमो हुआ रिलीज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tunisha Sharma के दोस्त ने किया Sheezan Khan को रिप्लेस, Ali Baba के दूसरे सीजन का प्रोमो हुआ रिलीज

फैमिली एंटरटेनर शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ बीते काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। तुनिशा शर्मा के

सोनी सब पर आने वाला शो अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो की लीड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड ने हर किसी को चौंका दिया था। 24 दिसंबर को एक्ट्रेस ने शो के सेट पर खुदकुशी कर ली थी जिसके बाद कुछ दिन शो की शूटिंग रुक गई थी। वहीं अब अली बाबा शो को लेकर नया अपडेट सामने आया है।
1673943341 320677295 726090538591629 1350783420972278572 n
तुनिषा केस में उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। तुनिषा केस में नामजद आरोपी शीजान खान को लेकर ऐसी खबरें आ रही थी कि इस शो से उनका पत्ता कट चुका है। वहीं अब खबर है कि मेकर्स को अली बाबा के लिए शीजान खान का रिप्लेसमेंट मिल गया है।
1673943456 300519689 477181083837677 4918543944253009579 n
दरअसल, तुनिषा शर्मा की मौत के बाद खबरें आ रहीं थीं कि शो बंद होने वाला है। हालांकि मेकर्स ने कहा था कि अलीबाबा-दस्तान-ए-काबुल शो जारी रहेगा। तबसे लोगों के मन में इसमें बीड लीड रोल निभा रहे तुनिषा और शीजान की रिप्लेसमेंट को लेकर सवाल थे। वहीं अब सब टीवी के सोशल मीडिया हैंडल पर अली बाबा 2 का प्रोमो शेयर किया गया है।

जहां पहले इस शो का नाम अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल हुआ करता था। वहीं अब मेकर्स ने नाम को अली बाबा एक अनदेखा अंदाज चैप्टर 2 कर दिया है। ना सिर्फ शो का नाम बदला है बल्कि इसके लीड एक्टर्स भी बदल गए हैं। हालांकि अभी शो में तुनिषा की जगह कौन लेगा। इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन सीजन-2 के प्रोमो के साथ शीजान खान की जगह लेने वाले एक्टर के नाम से पर्दा उठ गया है।
1673943594 315308767 825040968614621 1459364521227586837 n
बता दे कि शीजान खान की जगह ‘अली बाबा’ के इस नए अध्याय में अली का किरदार टीवी के मशहूर अभिनेता और तुनिशा के दोस्त अभिषेक निगम निभाएंगे। प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि “कुछ बड़ा आ रहा है, स्टे ट्यून्ड… देखिए टेलिविजन का सबसे बड़ा फैमिली एंटरटेनर, अली बाबा एक अनदेखा अंदाज चैप्टर 2, सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी सब पर।”
1673943611 296739782 826035595434795 3760476035426890123 n
इसी के साथ खबर है कि अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल शो के सेट पर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के फांसी लगाने के बाद अब वहां पर शूटिंग नहीं हो रही थी बल्कि घटनास्थल के कुछ किलोमीटर दूरी पर शूटिंग की जा रही थी। वहीं शो के लीड एक्टर शीजान खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है और फिलहाल वो पुलिस हिरासत में ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।