सना खान एक वक़्त पर अपने करियर की बुलंदियों पर थी लेकिन अचानक एक्ट्रेस ने इंडस्टी से दूरी बना ली। सना खान के शोबिज को अलविदा कहने के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया। एक्ट्रेस का अचानक ये बदला रूप हर किसी के लिए एक बड़े झटके जैसा था। सब यही जानना चाहते थे और अभी भी इसी सवाल के जवाब का इंतज़ार कर रहे है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि सना खान ने इतना बड़ा कदम उठा लिया? लेकिन अब आखिरकार सालो बाद ही सही लेकिन सना खान ने नेम, फेम और शोबिज़ इंडस्ट्री छोड़ने के अपनी इस फैसले के बारे में खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने रिवील कर दिया है कि उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ हिजाब क्यों पहन लिया?
अब उन्होंने बताया है कि कैसे अचानक उनमें बदलाव आया और उन्होंने हिजाब पहनने का फैसला कैसे ले लिया। सना ने खुलासा किया कि उन्हें डिप्रेशन था। उनका एक वीडियो वायरल है जिसमें वह अपनी जिंदगी में आए बदलाव को बताते-बताते रोती दिख रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह हज करके लौटी हैं और इस बात की बेहद खुशी है।
वीडियो में सना ने बताया, ‘मेरी पुरानी जिंदगी में मेरे पास सब कुछ था, नाम, शोहरत, पैसा। मैं जो चाहती वो सब कुछ कर सकती थी, लेकिन मैं कुछ मिस कर रही थी जो कि मेरे दिल का सुकून था। मुझे लगता था, मेरे पास सबकुछ है लेकिन मैं खुश क्यों नहीं हूं? बहुत मुश्किल वक्त था और मुझे डिप्रेशन भी रहा। कुछ दिन थे जब मुझे अल्लाह के मैसेज साइन के रूप में मिल रहे थे।’
सना आगे बताती हैं, ‘साल 2019 में मुझे आज भी याद है, रमजान का वक्त था। मुझे सपने में कब्र दिखती थी। मुझे जलती कब्र दिखती थी, जिसके अंदर मैं होती थी। मुझे लगा कि अल्लाह मुझे हिंट दे रहे हैं कि अगर मैंने खुद को नहीं बदला तो मेरा अंत ऐसे होगा। इससे मुझे ऐंग्जाइटी होने लगी। मुझे आज भी याद है, जो बदलाव मेरे साथ हो रहे थे। मैं मोटिवेशनल स्पीच सुनती रहती थी। एक रात मैंने कुछ बहुत अच्छा पढ़ा। मुझे एहसास हुआ कि आपका आखिरी दिन आपके हिजाब पहनने का पहला दिन नहीं होना चाहिए।’
‘यह बात मेरे दिल को छू गई। यह बताते-बताते सना रोने लगीं। मैंने खुद से हमेशा हिजाब पहनने का वादा किया। अगले दिन मुझे याद है मेरा बर्थडे था। मैंने बहुत सारे स्कार्व्स खरीद रखे थे। मैंने टोपी पहनी, स्कार्फ पहना और खुद से कहा कि मैं इसे कभी नहीं हटाऊंगी। मैं खुश हूं कि मैं अब बदल गई। शुक्र है कि अल्लाह ने हज के लिए मुझे अब चुना जब मै बदल चुकी थी।’