लॉक अप के विंनर के बाद मुनव्वर फारूकी की बदली किस्मत, इन दो शो में जल्द आएंगे नज़र! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लॉक अप के विंनर के बाद मुनव्वर फारूकी की बदली किस्मत, इन दो शो में जल्द आएंगे नज़र!

यूट्यूब के कॉमेडी किंग कहे या रियलिटी शो के किंग ये सारे ही टैग कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पर

यूट्यूब के कॉमेडी किंग कहे या रियलिटी शो के किंग ये सारे ही टैग कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पर बिलकुल सटीक बैठते हैं।मुनव्वर के लॉक अप शो जितने के बाद चर्चे और भी ज्यादा तेज हो गए हैं और हर तरफ उन्ही का नाम सुनाई दे रहे हैं।  वही कॉमेडियन ने जिस तरह से गेम को जीता हैं उससे दर्शक काफी इम्प्रेस हो गए हैं। और यही वजह हैं की अब मुनव्वर की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ गयी हैं।  वही अभी जीत की सेलिब्रेशन तो चल ही रही थी की मुनव्वर की ज़िन्दगी में एक नहीं बल्कि दो खुशियों ने दस्तक दे दी हैं। 
1652176256 munawar faruquiमुनव्वर फारूकी को मिल रहे कई ऑफर 
दरअसल पहले खबर ये थी कि मुनव्वर फारुकी जल्द  खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में नजर आने वाले हैं। तो वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनके हाथ एक दूसरा शौ भी लग चुका है। और यह शो अपने आप में एक ब्रांड बन चुका है।  जी हां हम यहाँ किसी शो की नहीं बल्कि बिग बॉस ओटीटी की बात कर रहे हैं। यानी अब बिग बॉस ओटीटी 2 में भी आप मुनव्वर फारूकी को देख सकते है।  
1652176272 unnamed
शो से निकलने के बाद  मुनव्वर फारूकी के खुले कई राज 
1652176282 munawar faruqui girlfriend 1200
वही तरफ जहां लॉक अप के शो में कई कंटेस्टेंट के राज खुले थे।  उन्ही में से एक  मुनव्वर ने भी अपने लाइफ के कई राज खोले थे जहां उनकी माँ से लेकर उनके शादी सुदा जीवन के  बातें भी  मुनव्वर ने खुलकर सबके सामने रखा था। वही शो से बहार आने के बाद  मुनव्वर ने अपने लेडीलक की फोटो भी शेयर की थी जिसके बाद अब ये भी कहा जा रहा हैं की यही कारन था की  मुनव्वर ने अंजलि के साथ अपने रिश्ते को सिमित रखा। और दूरियां बनाई रखी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।