पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद Karanveer Mehra ने सुनाई कविता, यूजर्स बोले: नफरत फैलाना बंद करो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद Karanveer Mehra ने सुनाई कविता, यूजर्स बोले: नफरत फैलाना बंद करो

करणवीर मेहरा की कविता पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग

पहलगाम आतंकी हमले के बाद करणवीर मेहरा ने हिंदू-मुस्लिम एकता पर कविता सुनाई, जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। उनकी कविता का मकसद शांति और मानवता का संदेश देना था, लेकिन कुछ यूजर्स ने इसे समय के लिहाज से गलत बताया।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर से लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. राजनेता से लेकर फिल्मी हस्तियां इस घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जता रहे हैं। इसी बीच टीवी एक्टर और बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें वह हिंदू-मुस्लिम एकता पर कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

इंसानियत पर सुनाई कविता

करणवीर मेहरा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक कविता वीडियो पोस्ट किया था। इस कविता में उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता और मानवता की बात की, साथ ही आतंकवाद की निंदा करते हुए शांति का संदेश देने की कोशिश की। वीडियो में एक्टर काफी भावुक दिखाई दे रहे थे और उनका मकसद धर्मों के बीच सौहार्द बनाए रखने का संदेश देना था। लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को उनकी यह बात पसंद नहीं आई और उन्हें आड़े हाथों ले लिया गया।

पाकिस्तान से वोट आए?

इस पूरे विवाद में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव भी कूद पड़े हैं। एल्विश ने करणवीर के वीडियो को एक्स पर रीशेयर किया और तंज कसते हुए लिखा, “पाकिस्तान से वोट आए थे क्या भाई?” एल्विश की इस प्रतिक्रिया के बाद सोशल मीडिया पर बहस और तेज हो गई। उनके फैंस करणवीर पर जमकर निशाना साध रहे हैं और उनकी कविता को ‘समय के लिहाज से गलत’ बता रहे हैं।

पहलगाम हमले के बाद Fawad Khan की फिल्म Abir Gulaal पर लटकी तलवार, बैन करने की उठी मांग karan veer

नफरत फैलाना बंद करो

वहीं करणवीर के समर्थक भी पीछे नहीं हटे। उन्होंने एल्विश की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि एक्टर का मकसद केवल शांति और मानवता का संदेश देना था। एक यूजर ने लिखा, “नफरत फैलाना बंद करो और जो बात करणवीर समझा रहे हैं, उसका सार समझो। वो धर्म नहीं, इंसानियत की बात कर रहे हैं।” फिलहाल करणवीर मेहरा ने एल्विश यादव की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अब देखना ये होगा कि ये मामला कहा तक जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।