Pathaan की सुपर सक्सेस के बाद SRK के गैराज में शामिल होती दिखी ये न्यू लग्जरी Rolls Royce, कीमत जान उड़ जायेंगे आपके होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pathaan की सुपर सक्सेस के बाद SRK के गैराज में शामिल होती दिखी ये न्यू लग्जरी Rolls Royce, कीमत जान उड़ जायेंगे आपके होश

बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान के घर अब एक और कार का स्वागत

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जितने फेमस अपनी लाजवाब एक्टिंग स्किल्स को लेकर हैं उतने ही अपनी लग्ज़री लाइफ स्टाइल को लेकर भी जाने जाते हैं। शाहरुख़ के घर मन्नत से लेकर उनकी पहने जाने वाली घडी तक हर एक चीज़ फिल्मी दुनिया में मशहूर हैं क्योंकि आखिर वो होती ही इतनी रॉयल हैं। 
1679984708 shah rukh khans wish of his mother watching his films on the great wall of china from heaven makes fans cry again see video 001
फिल्म पठान से पूरे 4 साल के बाद बॉलीवुड में कमबैक करने वाले किंग खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की हैं जिसके बाद से तो बस उनके और उनकी फिल्म पठान के ही चर्चे हैं। लेकिन इन दिनों शाहरुख इस फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपनी एक नई कार को लेकर काफी ज़्यादा ही सुर्खियों में छाए हुए हैं।
यूं तो शाहरुख के पास कई लग्जरी कारें हैं, लेकिन अब उनके गैराज में एक और मेंबर जुड़ गया हैं जो हैं उनकी ब्रांड न्यू रोल्स रॉयस कुलिनन। हाल ही में इस कार को एक्टर के बंगले ‘मन्नत’ के अंदर जाते हुए देखा गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। 
शाहरुख की रोल्स रॉयस का वीडियो हुआ वायरल 

दरअसल सोशल मीडिया पर इस लग्जरी कार के कई वीडियो वायरल होते देखे जा रहे हैं। इन वीडियोज़ में व्हाइट कलर की रोल्स रॉयस कुलिनन गाड़ी किंग खान के बंगलो मन्नत के दरवाजे के अंदर जाती हुई नजर आ रही है। कार के ये तमाम वीडियो एक्टर के फैन पेज पर देखने को मिल रहे हैं। कार पर ‘555’ नंबर की नेमप्लेट भी लगी हुई देखी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार का शोरूम प्राइस आठ करोड़ 20 लाख के आसपास का है और अगर कार को पर्सनलाइज कराया जाए तो इसकी कीमत 10 करोड़ रुपए के करीब पहुंच जाती है जोकि इसकी लग्ज़री को साफ़ तौर पर ज़ाहीर करती हैं। 

शाहरुख के पास है इतने करोड़ की घड़ी
1679984815 shah rukh khan asksrk 1675495200645 1675495200817 1675495200817
वहीं गाड़ी से पहले भी बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख अपनी एक महंगी घड़ी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की इस घड़ी की कीमत 4 करोड़ 98 लाख रुपए है। जोकि SRK के मेहंदी शौकों को दर्शाती हैं। गौरतलब है कि फिल्म ‘पठान’ ने कमाई के मामले में ‘बाहुबली 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है और ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन कर सामने आई। जिसके चर्चे अब तक देशभर में किये जा रहे हैं। 
SRK के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर बहुत जल्द अब फिल्म ‘जवान’ में नजर आने वाले हैं। जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। इस फिल्म में उनके साथ टॉलीवूड एक्ट्रेस नयनतारा और विजय सेतुपति भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। इसके अलावा एक्टर के पास राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ भी पाइपलाइन में है जिसकी रिलीज़ डेट साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में बताई जा रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।