RRR की सक्सेस के बाद देश की पहली पैन-वर्ल्ड फिल्म बनाएंगे SS Rajamouli, इस साउथ सुपरस्टार को लेने की है तैयारी ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

RRR की सक्सेस के बाद देश की पहली पैन-वर्ल्ड फिल्म बनाएंगे SS Rajamouli, इस साउथ सुपरस्टार को लेने की है तैयारी !

ब़ॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इससे पहले कई पैन इंडिया फिल्म बन चुकी है, लेकिन शायद ऐसा

एस एस राजामौली एक
ऐसे डॉयरेक्टर है जिनकी फिल्मों का इंतजार हर किसी को रहता है। उनकी फिल्म
बाहुबली को तो शायद कभी
भी भुलाया नहीं जा सकता है
 और अगर उनकी फिल्म आरआरआर की बात करें तो
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जिन्हें तोड़ पाना किसी फिल्म के
लिए आसान नहीं होगा। इन दिनों एस एस राजामौली
 की एक और फिल्म
की चर्चा इन दिनों जोरों पर हो रही है, जिसे पहली पैन-वर्ल्ड फिल्म बताया जा रहा है।

SS Rajamouli reveals he has been getting lot of enquiries from Hollywood;  says he has an amazing idea for 'RRR' sequel | Hindi Movie News - Times of  India

ब़ॉलीवुड और साउथ
फिल्म इंडस्ट्री में इससे पहले कई पैन इंडिया फिल्म बन चुकी है, लेकिन शायद ऐसा
पहली बार होने जा रहा है कि पहली पैन-वर्ल्ड फिल्म बनने जा रही है और वो भी जब उसे
एस एस राजामौली जैसे डॉयरेक्टर बना रहे हो, तो उसे लेकर लोगों की एक्साइटमेंट का
बढ़ना तो लाजिमी है। खबरों की मानें तो, इस फिल्म के लिए एस एस राजामौली
ने एक साउथ सुपरस्टार
के साथ हाथ मिलाया है।

Mahesh Babu to launch his new digital streaming platform; to produce  original films under the new banner? | PINKVILLA

मीडिया रिपोर्ट की मानें
तो, पहली
पैन-वर्ल्ड फिल्म में एस
एस राजामौली साउथ एक्टर महेश बाबू के साथ काम करने जा रहे है, लेकिन फिलहाल इस फिल्म
के नाम के साथ साथ बाकी चीजों का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। फिल्म से जुड़ी
और भी जानकारियों को जानने के लिए फैंस अभी से इंतजार करने लगे है।

RRR Movie Collection: 'RRR' reaches Rs 500 crore worldwide milestone - The  Economic Times

एस एस राजामौली
की फिल्म
आरआरआर की बात करें तो, तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000
करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म में राम
चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और एक्ट्रेस आलिया भट्ट जैसे कलाकारों ने काम किया।
इस फिल्म ने देश से लेकर विदेशों तक में खूब तारीफें बटोरी। फिल्म की सक्सेस के
बाद अब एस एस राजामौली अपनी अगली फिल्म को लेकर तैयार नजर आ रहे है।

SS Rajamouli Breaks Silence on Bollywood vs South Debate, And Making Movie  on Mahabharata

ये फिल्म पहली पैन-वर्ल्ड
फिल्म होने वाली है। इसका मतलब इस फिल्म को विदेशी सिनेमाघरों में भी रिलीज किया
जाएगा। इस फिल्म के बारे में और भी डिटेल्स जानने का अब हर कोई इंतजार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।