भूल भुलैया 2 की सफलता के बाद, अब 'भूल भुलैया 3' और 'कबीर सिंह 2' लाने की प्लानिंग में है मेकर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भूल भुलैया 2 की सफलता के बाद, अब ‘भूल भुलैया 3’ और ‘कबीर सिंह 2’ लाने की प्लानिंग में है मेकर्स

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। बॉलीवुड की

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।  बॉलीवुड की डूबती नैया को कार्तिक की फिल्म का सहारा तो मिल ही गया है।  कई हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ साउथ फिल्मो का ही दबदबा था।  कंगना की फिल्म ‘धाकड़’ से भी लोगो को उम्मीद थी लेकिन कंगना की फिल्म उम्मीदों पर खरी न उतर सकीय।  कार्तिक की फिल्म ने न सिर्फ अच्छा बिज़नेस किया बल्कि कंगना की फिल्म को धोबी पछाड़ भी दिया। 

1653639474 1652689479 8175
बॉलीवुड में हमेशा से ही फिल्मो के रीमेक या सीक्वल बनाने पर सवाल उठाए जाते है क्यूंकि जो बिज़नेस फिल्म का पहला भाग करता है वह उसका रीमेक या दूसरा भाग करने में नाकामयाब रहता है। हालाँकि कई बार फिल्मो का दुसरो भाग पहले वाले से ज्यादा सफल भी हो जाता है। बाहुबली सीरीज हो या KGF अच्छी फिल्म के कामयाब होने के दो उदहारण है।  हालाँकि ये बात अलग है की ये टॉलीवूड फिल्मे है लेकिन बॉलीवुड में भी एक फिल्म के रीमेक को अच्छी कामयाबी मिल जाती है। 
1653631201 69323475 526832034749887 6256159273187894447 n
भूल भुलैया की सफलता के बाद भूल भुलैया 2 लाने का फैसला किया गया।  फिल्ममेकर्स का ये फैसला सही साबित हुआ और जैसा उन्होंने सोचा था उससे ज्यादा कामयाब रही ये फिल्म। अब सुनने में आया है की फिल्म का तीसरा भाग भी लाया जायेगा।  यही नहीं शाहिद कपूर की  फिल्म ‘कबीर सिंह’ का भी दूसरा भाग बनाने की योजना की जा रही है। 
1653630982 16bhushan kumar
फिल्म भूल भुलैया 2 के प्रोडूसर्स भूषण कुमार मुराद  खेतानी ने इस फिल्म के अगले भाग को लाने की घोषणा करदी है।  यही नहीं भूषण कुमार और मुराद  खेतानी तो फिल्म ‘कबीर सिंह’ को भी फ्रैंचाइज़ी के रूप में लाने पर विचार कर रहे है। एक इंटरव्यू में  भूषण कुमार ने कहा ‘“मुझे लगता है, हमारी फिल्म कबीर सिंह को एक फ्रैंचाइज़ी में बदली जा सकती है। यह एक वेल नोन करैक्टर है और इसे दूसरे भाग में लिया जा सकता है।” वही मुराद  खेतानी ने भी कहा की अगर भूषण कुमार आशिकी 3 बनाने के बारे में सोचे तो मैं उसके लिए भी एक्ससिटेड हूँ। “
1653631389 56576063 431115304115515 4317003357965226761 n
2019 की फिल्म कबीर सिंह भी तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक थी और इसमें शाहिद के साथ कियारा थीं। यह संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित थी और बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सफलता थी। अब देखना होगा की फिल्म के अगले पार्ट की ऑफिसियल अनाउंसमेंट कब होगी और कौन इस बार इस फिल्म में लीड रोल में होगा या कास्ट same रहेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।