'राम सिया राम' गाने की रिलीज के बाद भक्ति-भाव से आरती करती दिखी Kriti Sanon, पूजा-अर्चना में हुई लीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘राम सिया राम’ गाने की रिलीज के बाद भक्ति-भाव से आरती करती दिखी Kriti Sanon, पूजा-अर्चना में हुई लीन

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों से एक ‘आदिपुरुष’ जिसे मात्र एक टीज़र रिलीज के बाद से ही

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों से एक ‘आदिपुरुष’ जिसे मात्र एक टीज़र रिलीज के बाद से ही फिल्म जमकर बवाल मचा हुआ था। ऐसे में फिल्म से जुडी हर एक छोटी से छोटी अपडेट जानने के लिए भी फैंस कफी ज्यादा उत्सुक दिख रहे हैं। वही बीते दिन फिल्म का गाना ‘राम सिया राम’ रिलीज किया गया। सचेत-परम्परा द्वारा रचित इस गाने के बोल को मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए है, ‘राम सिया राम’ प्रभु श्री राम और सीता माँ के बीच साझा किये जानेवाले गहरे संबंध की प्यार भरी तस्वीर को दर्शाता है।
1685444263 309855113 158726423506243 8748891339494935497 n
जैस-जैसे यह गाना आगे बढ़ता है वैसे-वैसे एक दूसरे के जीवन में उनके बंधन के महत्व को दर्शाता है, सच्चे प्यार की शक्ति और मानवीय भावनाओं की गहराई की याद दिलाता है। वही गाने के रिलीज के बाद से फिल्म की लीड एक्ट्रेस कृति सेनन नासिक में पंचवटी के सीता गुफा मंदिर पहुंचीं और देवी का मां का आशीर्वाद लिया। कृति सेनन के ने मंदिर में जाकर आरती की और इस दौरान उनके साथ सचेत-परंपरा भी दिखाई दिए. 
1685444255 ani 20230529154438
सचेत-परंपरा राम सिया राम का उच्चारण करते हुए भक्ति में लीन दिखे। वहीं बता दें कि देवी मां की इस गुफा के बारे में कहा जाता है कि इस ‘गुफा’ ने भगवान राम और सीता को उनके वनवास के दौरान आश्रय दिया था। कृति ने सीता जी का आशीर्वाद लेने के बाद कालाराम मंदिर का दौरा किया और उन्होंने मंदिर में भजन और आरती की। इस दौरान एक्ट्रेस ने व्हाइट पेस्टल सलवार सूट पहनी हुई थी। 
1685444275 345792759 259352926632516 236215449259391986 n
बता दे की फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों का काफी ज्यादा प्यार मिला था। फिल्म के ट्रेलर की बात करे तो ट्रेलर रिलीज होते के साथ ट्रेडिंग की पोजीशन पर चल रहा था। 3 मिनट 19 सेकंड के इस ट्रेलर में ‘रामायण’ की पूरी कहानी पर बेस्ड दिख रही हैं। वही ट्रेलर में प्रभास श्रीराम के रूप में नजर आए तो वहीं कृति सीता माता के रूप में दिखाई दी। 
1685444289 183119
आदिपुरुष का ट्रेलर देख फैंस फिल्म को ब्लॉकबस्टर हिट बता रहे हैं। फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए से अधिक बताया जा रहा है। आदिपुरुष वर्ल्डवाइड 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मूवी क्रिटिक्स का कहना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।