रेप के बाद विजय बाबू पर लगा एक और इलज़ाम, एक्टर की इस शर्मनाक हरकत के बाद महिला ने छोड़ दी इंडस्ट्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेप के बाद विजय बाबू पर लगा एक और इलज़ाम, एक्टर की इस शर्मनाक हरकत के बाद महिला ने छोड़ दी इंडस्ट्री

मलयालम एक्टर और प्रोड्यूसर विजय बाबू रेप केस में फंसे हुए है। ऐसे में लगता है उनकी मुश्किले

मलयालम एक्टर और प्रोड्यूसर विजय बाबू रेप केस में फंसे हुए है। ऐसे में लगता है उनकी मुश्किले और भी बढ़ने वाली है क्योकि अब उनके खिलाफ एक और आवाज़ उठ खड़ी हुई है। अब एक और महिला ने आगे आकर उनपर इल्ज़ामो की बारिश कर दी है साथ ही चौंकाने वाले सनसनीखेज खुलासे किये हैं। महिला ने शुक्रवार को फेसबुक पेज वूमन अगेंस्ट सेक्शुअल हैरेसमेंट पर बताया कि एक्टर ने उन्हें जबरन किस करने की कोशिश की थी।
1651304736 vijaybabu facebook 27042022 1200 1
बता दे, रेप का मामला दर्ज होने के बाद एक्टर कहीं छुप गए हैं। गुरुवार को कोच्चि पुलिस ने एक्टर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया, एक्टर पर फेसबुक लाइव वीडियो में अपने ऊपर आरोप लगाने वाली महिला के नाम का खुलासा करने के लिए भी केस दर्ज किया गया है। उन पर यौन उत्पीड़न का नया आरोप ऐसे समय में आया है जब उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए केरल हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
1651304202 vijay babu height
महिला ने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘मैं अपना एक अनुभव आपके साथ बांटना चाहती हूं। यह एक दिन की घटना थी। मैं नवंबर 2021 के महीने में शुक्रवार को फिल्म हाउस के मालिक, एक्टर प्रोड्यूसर, विजय बाबू से मिली। हम काम से जुड़ी एक चीज के लिए मिले थे। हमने कुछ पेशेवर चीजों के बारे में चर्चा की और बाद में पर्सनल इशू सामने आए। उसने महसूस किया कि मुझे मदद की ज़रूरत है और उसने मेरी मदद करने की पेशकश की। एक और दोस्त जो हमारे साथ था, उसने कमरे से बाहर चला गया, तो अब हम दोनों ही थे।’
महिला ने बताया, ‘वह शराब पी रहा था और मुझे भी ऑफर कर रहा था। मैंने मना कर दिया और काम करना जारी रखा। अचानक वह मेरे होठों पर मुझे किस करने के लिए झुक गया, बिना किसी सवाल के, बिना किसी सहमति के। मैंने बस खुद को पीछे की ओर खींच लिया और उससे दूरी बनाए रखी। मैंने उसके चेहरे की ओर देखा, फिर उसने मुझसे पूछा “सिर्फ एक किस?”। मैं खड़ी हो गयी और कहा नहीं। वह तभी से माफी मांगने लगा और मुझसे किसी को न बताने की गुजारिश करने लगा। मैं मान गयी क्योंकि मैं डर गयी थी। इसके बाद मै तुरंत कमरे से बाहर चली गई।’ 
1651304243 s1
महिला ने बताया कि ‘भले ही उसने मुझे कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं किया, लेकिन उसने जो किया वह घटिया और डरावना था। इस वजह से मुझे अपना काम बंद करना पड़ा। मैंने इसके बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए कोशिशे करना बंद कर दिया, जो तब तक मेरे लिए एक सपना था। मैंने महसूस किया कि हम एक-दूसरे को मुश्किल से 20-30 मिनट के लिए ही जानते थे, इस समय सीमा के अंदर उन्होंने अपना पहला मूवमेंट किया। मुझे लगा कि कितनी महिलाओं ने इससे भी बदतर अनुभव का सामना किया होगा।’
1651304261 vijay babu (1)
‘मैंने हाल ही में उनकी एक एक्ट्रेस के साथ हुई घटना को पढ़ने के बाद इसे लाने का फैसला किया। मैं समझती हूं कि वह किस दौर से गुजरी थी। जब कुछ लोग उसके खिलाफ कह रहे थे, तो मैं चुप नहीं रह पाई, जैसा कि मैं जानती हूं कि वह ऐसा कर सकता है। वह ऐसा है जो मदद की पेशकश करने वाली कमजोर महिलाओं का उपयोग करने की कोशिश करता है। इसलिए मैं यह बताना चाहती हूं कि मैं यहां रेप सर्वाइवर के लिए आवाज उठाने के लिए हूं। मैं उसका सामना करने के लिए तैयार हूं। वह न्याय की हक़दार है। साथ ही, उनके जैसे लोगों को हटाकर या सजा देकर, फिल्म इंडस्ट्री के बारे में मिथ – “महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं” मेरे जैसी महिलाओं के लिए कदम उठाने से नहीं डरने के लिए गलत साबित होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।