पहलगाम हमले के बाद Fawad Khan की फिल्म Abir Gulaal पर लटकी तलवार, बैन करने की उठी मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहलगाम हमले के बाद Fawad Khan की फिल्म Abir Gulaal पर लटकी तलवार, बैन करने की उठी मांग

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को बैन करने की उठी मांग

पहलगाम हमले के बाद फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर बैन की मांग जोर पकड़ रही है। सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं करने देने की बात कर रहे हैं। हमले के बाद लोगों की भावनाओं को देखते हुए फिल्म की रिलीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है। आम नागरिकों से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तक, सभी आतंकवाद के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। इसी गुस्से की आग में अब पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर तलवार लटकती नजर आ रही है।

बैन करने की मांग

सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है। यूजर्स साफ तौर पर कह रहे हैं कि वे भारत में किसी पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। इसी के चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लोग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को बैन करने की मांग कर रहे हैं।

बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं

विरोध की मुख्य वजह यह है कि फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान लीड रोल निभा रहे हैं। देश में आतंकी हमले के बाद लोगों कीभावनाओं पर इसका गहरा असर पड़ा है और ऐसे समय में वे यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करना चाहते कि किसी पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म भारत में रिलीज हो। फिल्म में फवाद के साथ वाणी कपूर भी अहम भूमिका में हैं, जिससे विरोध और भी तेज हो गया है।

बॉलीवुड में Fawad Khan की एंट्री से मचा हंगामा, MNS ने दी खुली धमकी!

नहीं देंगे रिलीज

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अबीर गुलाल” को भारत के किसी भी थिएटर में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “क्या हम अब भी पाकिस्तानी एक्टर्स को भारत में फिल्में करने देंगे?” कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि जब देश आतंकवाद का सामना कर रहा है, ऐसे में पाकिस्तान से जुड़े कलाकारों को भारत में काम क्यों मिल रहा है।

क्या रिलीज हो पाएगी ‘अबीर गुलाल’

बता दें इसी फिल्म को लेकर पहले से विरोध चल रहा था, जो अब पहलगाम में हुए हमले के बाद और तेज हो गया है। फिल्म की रिलीज डेट 9 मई तय की गई है, लेकिन मौजूदा माहौल को देखते हुए इसकी रिलीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। फिलहाल मेकर्स की तरफ से इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर जिस तरह से फिल्म के खिलाफ मुहिम चल रही है, उससे साफ है कि ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज करना आसान नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।