न्यूड फोटोशूट विवाद के बाद दोबारा चर्चा में आए Ranveer Singh, स्टेज पर एक्टर की इस हरकत को लोग बता रहे शो ऑफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

न्यूड फोटोशूट विवाद के बाद दोबारा चर्चा में आए Ranveer Singh, स्टेज पर एक्टर की इस हरकत को लोग बता रहे शो ऑफ

रणवीर सिंह के पेपर मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट ने इंटरनेट पर तहलका मचा कर रखा था। इन

फिल्मी गलियारों
में इस वक्त जिस एक एक्टर की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है
, वो है इंडस्ट्री के एनरजेटिक एक्टर रणवीर सिंह। रणवीर इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहे है। कुछ
दिनों पहले रणवीर के पेपर मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट ने इंटरनेट पर तहलका मचा
कर रखा था। इन तस्वीरों को देखकर रणवीर को तारीफ से ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना
पड़ा। इस मामले में रणवीर के खिलाफ केस तक दर्ज हो गया था। यह मामला अभी शांत भी नहीं
हुआ है कि रणवीर दोबारा से लोगो के बीच चर्चा का विषय बन गए है।

1659158926 295999308 765343108216427 1076753278868828353 n

हाल ही में रणवीर
सिंह ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष
मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक किया। इस दौरान
रणवीर और दीपिका काफी खूबसूरत लग रहे थे। रणवीर
और  दीपिका एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले
चल रहे थे। दोनों को साथ में देखकर फैंस भी काफी खुश हुए। रैंप वॉक की यह तस्वीरें
और वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। इसी इंवेंट के दौरान स्टेज पर
रणवीर ने कुछ ऐसा किया कि अब उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है।

इंवेंट के दौरान शो में रणवीर सिंह शो में मौजूद अपनी मां के पास जाते है और उनके
पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लेते दिखाई दिए। साथ में रणवीर मां से आशीर्वाद लेने के
बाद उन्हें प्यार से किस भी करते है। रणवीर का यह मां के पैर छूकर आशीर्वाद लेता
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 

1659158953 screenshot 4

1659158984 screenshot 1

रणवीर सिंह के इस
वीडियो पर जहां एक तरफ तो कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे है
,वहीं कुछ लोग इसे रणवीर की ओवरएक्टिंग कहते हुए इसे उनका शो
ऑफ बता रहे है। एक यूजर ने लिखा
, ‘न्यूड तस्वीरें
देने के बाद संस्कारी बेटा
’,  तो किसी ने लिखा, ‘नेशनल इशू बनने के बाद अब संस्कार दिखा रहा है’ , तो वहीं किसी ने लिखा,’ संस्कारी मुंडा। रणवीर का यह  वीडियो जहां एक तरफ कुछ लोग तो पसंद करे है, तो वहीं कुछ लोग उनकी इस
हरकत का मजाक बना रहे है।

1659159024 ranveer singh

रणवीर की आखिरी फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई।  रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, रणवीर फिल्म सर्कस’, ‘बैजू बावरा’, ‘सिंबा 2’ और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।