Adipurush के मोशन ऑडियो टीज़र के बाद अब राम-सिया का आर्शीवाद लेने पहुंची Kriti Sanon, राम मंदिर में अर्पित किया श्रीफल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Adipurush के मोशन ऑडियो टीज़र के बाद अब राम-सिया का आर्शीवाद लेने पहुंची Kriti Sanon, राम मंदिर में अर्पित किया श्रीफल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को लेकर चर्चा में चल रही हैं। फिल्म

बॉलीवुड की नायब एक्ट्रेस में से एक कृति सेनन ने हाल ही में सीता नवमी के पावन पर्व पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ से मोशन पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर में वह माता सीता के किरदार में नजर आ रहीं हैं। इसी के साथ ‘राम सिया राम’ के शब्दों पर सजी धुन से ऑडियो टीजर भी रिलीज किया गया। 
1682836079 344250282 127248913673633 4788725742689377618 n
टीज़र के बाद से ही लोगो की उत्सुकता इस फिल्म की ओर और भी ज़्यादा बढ़ गयी। फिल्म से जानकी के किरदार का पोस्टर और ऑडियो टीजर रिलीज होने के बाद कृति सेनन पुणे के तुलसीबाग स्थित राम मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं।
चरणों में श्रीफल अर्पित करने पहुंची कृति 
1682836271 343978136 886424259088678 3636084962365474302 n
मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ से जानकी के किरदार में अपने पोस्टर शेयर करने के बाद एक्ट्रेस कृति सेनन ने पुणे में राम मंदिर में दर्शन किए जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया के ज़रिये सामने आई हैं। उन्होंने भगवान राम और माता सीता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जो लोगो द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं। 

इस दर्शन के दौरान एक्ट्रेस पिंक कलर के सूट में नजर आईं। उन्होंने अपने सिर को दुपट्टे से कवर किया हुआ था। कृति सेनन से पूरे भक्ति-भाव के साथ भगवान राम और माता सीता के दर्शन किए, और उनके चरणों में फूल अर्पित किया।
शनिवार को रिलीज हुआ था माता सीता का ऑडियो टीजर

जानकी के किरदार में नज़र आई कृति सेनन निष्पक्षता और भव्यता के प्रतीक को दिखाती हैं। शनिवार को रिलीज किए गए फिल्म के ऑडियो टीजर में ‘राम सिया राम’ के बोल सुनाई दिए। इस मेलोडियस ट्यून में राखघव बने प्रभास के लिए जानकी बनीं कृति के डिवोशन की झलक नजर आई।
1682836171 344361917 3525878124311863 8762211244563039199 n
माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर उनके लुक को पूरा कर रहा है। फैंस ने आदिपुरुष के नए पोस्टर की तारीफ भी की है। यहां तक कि एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी मोशन पोस्टर में दिखाए गए उनके किरदार की रखी है। 
सचेत-परंपरा ने कंपोज किया ‘राम सिया राम’
1682836252 lrgd655erdunvooaqlmbf2ng81v0rkhkl6rj new compressed thumb
सोलफुल मेलोडी ‘राम सिया राम’ को सचेत-परंपरा ने गाया और कंपोज किया है। फिल्म 16 जून को थिएटर्स में दस्तक देगी। वहीं, 13 जून को न्यू यॉर्क के ट्रिबेका फेस्टिवलमें फिल्म की स्क्रीनिंग होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।