डेविड धवन की सेहत में सुधार के बाद डायरेक्टर को मिला हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, अब घर पर करेंगे आराम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डेविड धवन की सेहत में सुधार के बाद डायरेक्टर को मिला हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, अब घर पर करेंगे आराम

हाल ही में खबर आई थी कि वरुण धवन के पिता डेविड धवन की तबीयत अचानक बिगड़ने के

हाल ही में खबर आई थी कि वरुण धवन के पिता डेविड धवन की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। ये खबर सुन वरुण तो परेशान थे ही साथ ही बाकी लोग भी टेंशन में आ गए थे। वरुण धवन को जब उन्हें अपने पिता डेविड धवन से जुडी खबर मिली तो वो अपना जुग जुग जियो का प्रमोशन बीच में छोड़कर भाग गए। 
1655530104 actor varun dhawan and filmmaker david dhawan 148642
हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिली थी कि उन्हें क्या हुआ है जिसकी वजह से उन्हें एडमिट करवाना पड़ा। लेकिन अब एक अच्छी खबर सामने आई है। अब डेविड धवन की सेहत में सुधार है और उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। डायरेक्टर डेविड धवन को एडवांस स्टेज डायबिटीज है और इसी के चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और उनकी हेल्थ भी तेजी से बेहतर हो रही है।
1655530120 271169537 142110818182615 3220302771842097724 n
बता दे, वरुण धवन की अपने पिता के साथ बहुत कमाल की ट्यूनिंग है और दोनों कई बार साथ में मौज-मस्ती करते हुए नजर आ जाते हैं। डेविड धवन के निर्देशन में बनी कई फिल्मों में वरुण धवन बतौर लीड एक्टर भी नजर आ चुके हैं।
1655530135 288232518 151898410725252 6164739416380792292 n
पिता डेविड धवन की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनते ही वरुण धवन शूटिंग छोड़ उनसे मिलने निकले थे। वरुण धवन की फिल्म जुग जुग जियो 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वरुण धवन इन दिनों अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। हालांकि पिता की सेहत में सुधार होने और उनके वापस घर लौटने की खबर मिलने के बाद वरुण वापस काम पर लौट गए हैं।
1655530149 1607496549 david12
डेविड धवन ने अपनी सेहत के बारे में मीडिया को बताया, ‘अब मैं बेहतर हूं।’ खबरे है कि डेविड धवन की सेहत में सुधार है और वह घर पर आराम कर रहे हैं। मालूम हो कि डेविड धवन बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्देशकों में गिने जाते हैं। उन्होंने कई सुपरहिट कॉमेडी फिल्में बनाई हैं और लंबे वक्त तक गोविंदा के साथ काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।