फिल्म 'शेरशाह' के बाद बड़े पर्दे पर दोबारा दिखेगी सिद्धार्थ और कियारा की केमेस्ट्री, इस फिल्म में नजर आएंगी जोड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ‘शेरशाह’ के बाद बड़े पर्दे पर दोबारा दिखेगी सिद्धार्थ और कियारा की केमेस्ट्री, इस फिल्म में नजर आएंगी जोड़ी

फिल्म ‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने कमाल की अदाकारी से लोगों का दिल तो

बॉलीवुड इंडस्ट्री
में अक्सर फिल्मी सितारों के एक दूसरे को डेट करने की खबरें आती रहती है। इसी तरह
से फिल्मी गलियारों में कई समय से यह चर्चा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा
आडवाणी एक दूसरे को डेट कर रहे है। हालांकि इन दोनों ने खुल कर अपने रिश्ते को
स्वीकार तो नहीं किया, लेकिन दोनों को अक्सर साथ में काफी वक्त साथ में बिताते देखा जा चुका है,
जिससे माना तो यहीं जाता है कि सिद्धार्थ और कियारा एक दूसरे को डेट कर रहे है। इंडस्ट्री
के इस सुपर क्यूट कपल को लोग एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने का बेस्रबी से इंतजार कर रहे है।
फिल्म ‘शेरशाह’ के बाद अब दोबारा से यह जोड़ी साथ आने वाली है।

New couple alert? Sidharth Malhotra-Kiara Advani, Tara Sutaria-Aadar Jain  return from their respective holidays

फिल्म ‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने कमाल की अदाकारी
से लोगों का दिल तो जीता ही, लेकिन इस फिल्म में इन दोनों के बीच की केमेस्ट्री भी
लोगों को खूब पसंद आई। इस फिल्म के बाद से ही सिद्धार्थ और कियारा के एक दूसरे को
डेट करने की खबरें जोर पकड़ने लगी। इसके बाद इन दोनों को कई बार साथ में टाइम
स्पेंड करते और साथ में वेकेशन पर जाते भी स्पॉट किया जा चुका है। तबसे ही यह
चर्चा है कि सिद्धार्थ और कियारा रिलेशनशिप में है। एक फिल्म के बाद इन दोनों के
फैंस अब इन्हें एक और फिल्म में देखने का इंतजार कर रहे है, तो फैंस का यह इंतजार
अब खत्म होने वाला है।

Kiara Advani speaks up on breakup rumours with Sidharth Malhotra making  rounds | Filmfare.com

फिल्म शेरशाहको एक साल हो गया है। इस खास मौके पर सिद्धार्थ और कियारा ने
अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर इस बात को स्वीकार किया कि यह दोनों एक और
फिल्म में साथ काम करने वाले है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, दोनों ने एक लव
स्टोरी साइन की है। फिल्म
शेरशाहमें दोनों की कमाल की केमेस्ट्री देखने के बाद इन दोनों को एक और लव स्टोरी में
साथ में देखना फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।

1660624586 240944337 532880541121691 222442970736581615 n

सिद्धार्थ और
कियारा की इस अपकमिंग लव स्टोरी के बारे में और भी जानकारी सामने आ रही है। इस
फिल्म का नाम
अदल बदलरखा गया है। साथ ही रिपोर्ट में यह खबर भी सामने
आ रही है कि इस फिल्म में बहुत सारे वीएफएक्स वर्क का इस्तेमाल किया गया है। अगर
सारी चीजें सही रहती है तो यह फिल्म जल्द ही फ्लोर पर भी आ जाएगी। सिद्धार्थ और कियारा
की जोड़ी को बड़े पर्दे पर दोबारा से देखने को फैंस काफी एक्साइटेड है।

1660624755 1q23455

सिद्धार्थ के वर्क
फ्रंट की बात करें तो वह एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ फिल्म
योद्धामें नजर आएंगें।
साथ ही बात करें
कियारा आडवाणी की, तो वह विक्की कौशल के साथ फिल्म गोविंदा नाम मेरामें नजर आने वाली है। साथ ही कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म सत्य प्रेम की कथामें नजर आने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।