दुल्हन के बाद अब दूल्हे राजा Siddharth Malhotra भी हुए जैसलमेर के लिए रवाना, गेस्ट एंट्री भी हो चुँकि हैं चालू! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुल्हन के बाद अब दूल्हे राजा Siddharth Malhotra भी हुए जैसलमेर के लिए रवाना, गेस्ट एंट्री भी हो चुँकि हैं चालू!

जहाँ फैंस से लेकर मीडिया तक सबकी नज़रे कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी पर गाढ़ी हुई

बॉलीवुड की एक ओर बिग फैट वेडिंग के लिए आप सब भी हो जाइये तैयार, क्यूँकि अब आपके फेवरेट एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी दूल्हे राजा बनने के लिए निकल चुंके हैं जैसलमेर। खबरों और मिली हुई तस्वीरो के मुताबिक बताया जा रहा हैं की सिद्धार्थ भी अब कियारा अडवाणी के कुछ देर बाद ही अपने घर से वेडिंग वेन्यू यानि राजस्थान (जैसलमेर) के लिए निकल चुकें हैं। जहाँ अभी कुछ देर पहले ही सिड की दुल्हनिया कियारा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था वही अब सिद्धार्थ ने भी निकलने के लिए अपनी कुर्सी की पेंटी बाँध ली हैं। 
1675509596 shershaah 1630506696
कियारा अडवाणी को अपनी दुल्हनिया बनाने के लिए सिड कितने बेक़रार हैं ये तो उनके चेहरे पर स्पॉट किये गए ग्लो में साफ़ देखा गया। हाल ही में मानव मंगलानी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दूल्हे राजा की पहली झलक दिखाई है जिसमे सिड के चेहरे का नूर कुछ अलग ही नज़र आया। काला चश्मा लगाए हुए फुल ऑन टशन के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसलमेर के लिए अपनी दुलानिया को लाने रवाना हो चुके हैं। 
दिल्ली वाले घर से हुए स्पॉट दूल्हेराजा 

जहाँ एक ओर एक्टर सिड को अब उनके फैंस दूल्हे की शेरवानी में सजता देखने के लिए बेक़रार हैं वही कियारा अडवाणी के लहंगे से लेकर उनके मंगल सूत्र तक जानने की खबरे लोगो की उत्सुकता बढ़ा रही हैं। मानव मंगलानी द्वारा इस शेयर किये गए वीडियो के कमेंट सेक्शन में आप जाकर यह साफ़ तौर से देख सकते हैं कि फैंस के सिर पर इनकी शादी का खुमार किस कदर चढ़ा हुआ है। वही बात करे दूसरी ओर दुल्हनिया की तो कियारा आडवाणी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और अपने परिवार वालों के संग जैसलमेर पहुंच चुकी हैं। तो वही एक ओर उनके भाई को भी शादी का जोड़ा लिए मीडिया द्वारा स्पॉट किया गया हैं। यूँ तो भले ही कियारा और सिड ने अपने रिश्ते का खुलासा बेशक कभी खुल कर पब्लिकली न किया हो लेकिन इनके रिलेशनशिप की खबरे हमेशा हवाओ में रहती हैं। पूरी दुनिया को भी अब ये सच मालूम हैं कि इनका रिश्ता अब सीधा शादी के सात वचन लेकर ही पब्लिक होगा। 
लड़के वालो के स्वागत के लिए तैयार हैं लड़की वाले 
1675510419 kiara

मीडिया रिपोर्ट की बात करे तो आज शाम से हे इनके प्री-वेडिंग फंक्शन्स स्टार्ट हो जाएंगे। 6 फरवरी को दोनों पंजाबी रीति रिवाज के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के पवित्र बंधन में बंध जायेंगे। इनकी शादी में गेस्ट लिस्ट की बात की जाए तो 100 से 125 लोग शामिल होंगे जिनके लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में 85 लग्जरी रूम भी बुक करवा दिए गए हैं। 
1675509559 774283026 screenshot 2022 11 02 20 20 47 49 1c337646f29875672b5a61192b9010f9 1280 720
बस अबतो मीडिया से लेकर फैंस तक सब की निगाहे इनकी बिग फैट पंजाबी वेडिंग पर टिंकी हुई हैं। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ-साथ उनके भाई और मां भी वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए रवाना हो चुके हैं जिन्हे मीडिया द्वारा स्पॉट भी किया गया। बारातियों का धूमधाम से स्वागत करने के लिए लड़की वाले पहले से ही जैसलमेर पहोंच कर लड़के वालो के स्वागत के लिए बिलकुल तैयार हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।