बॉलीवुड की मोस्ट फिट कर फाइन एक्ट्रेस कही जाने वाली दिशा पाटनी इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। दरअसल बीते दिन दिशा ने बड़े ही धूम-धाम से अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। जहां इस दौरान दिशा को कई सारे बर्थडे विशेष भी मिले। लेकिन इन सारे विशेष में से एक विश बेहद ही खास था। जिसपर सबकी नजरे जा टिकी थी। दरअसल ये विश किसी और का नहीं बल्कि दिशा के बेहद ही ख़ास दोस्त कहे जाने वाले टाइगर श्रॉफ का हैं।
दरअसल इस बात से तो सभी वाकिफ ही होंगे की दिशा और टाइगर बेहद ही अच्छे दोस्त हैं। हालांकि खबरे तो यह भी सामने आती थी दोनों एक दूसरे संग रिलेशनशिप में भी रह चुके हैं। हालांकि कुछ दिन पहले ही यह खबर सामने आई थी की दिशा और टाइगर का ब्रेकअप हो चूका हैं। ऐसे अब दिशा के बर्थडे पर टाइगर ने बड़े ही खास अंदाज में बर्थडे विश कर दिया हैं।
टाइगर ने मंगलवार को दिशा को उनके 31वें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर उन्हें बधाई दी। दिशा के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करने वाली आयशा श्रॉफ ने भी पोस्ट शेयर कर दिशा को बर्थडे विश किया। टाइगर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिशा संग एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए उनके लिए खूबसूरत बातें लिखीं।
यह तस्वीर किसी फिल्म प्रमोशन की लग रही हैं। दोनों किसी थिएटर में हैं, जहां उनके पीछे ऑडियंस भी देखी जा सकती है. दिशा वाइट गाउन और टाइगर ब्लैक शर्ट और जींस में दिखाई दे रहे हैं। दिशा को बर्थडे विश करते हुए उन्होंने लिखा- आपका आगे आने वाला समय बहुत अच्छा हो।
अपनी हंसी, प्यार को बढ़ाते रहिए. हैप्पी बर्थडे दिशा। टाइगर और दिशा ने पहली बार साल 2016 में म्यूजिक वीडियो बेफिक्रा में साथ काम किया था। जिसके बाद से ही दोनों की अफेयर की खबरे सामने आने लगी थी। जिसके बाद टाइगर और दिशा ने बागी 2 में भी एक साथ किया था। जहां दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद भी आई थी।