बॉलीवुड सितारों की ड्रग कंट्रोवर्सी के बाद अब करण जौहर के लिए जारी हुआ ओपन लेटर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड सितारों की ड्रग कंट्रोवर्सी के बाद अब करण जौहर के लिए जारी हुआ ओपन लेटर

बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर ने हाल ही में में पार्टी होस्ट की थी जिसमे उनके करीबी दोस्त

बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर ने हाल ही में में पार्टी होस्ट की थी जिसमे उनके करीबी दोस्त और फिल्म सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे। इस पार्टी की तस्वीरें और वीडियोस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए। साथ ही ये पार्टी कई अलग अलग हेडलाइंस के साथ सुर्ख़ियों में है। 
1564737370 1
बीते रविवार जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, राजनीतिक पार्टी शिरोमणि अकाली दल के नेता मजिंदर सिरसा ने इस वीडियो को शेयर करते आरोप लगाया की इस वीडियो में बॉलीवुड स्टार्स ड्रग का सेवन करते दिख रहे है। 
1564737376 2
अब करण जौहर के लिए एक ओपन लेटर ट्विटर पर वायरल हो रहा है जिसमे उनसे कुछ प्रासंगिक सवाल पूछे गए है। ये वीडियो एक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है जिसका नाम है  ‘NotKangana’ !

इस लेटर में इस विवादित पार्टी को लेकर करण जौहर से तीखे सवालों के साथ साथ  पत्र में यहां तक ​​कहा गया है कि भारत बदल गया है और लोग अब सितारों और मशहूर हस्तियों की निर्विवाद रूप से पूजा नहीं कर रहे हैं। अब उनसे सवाल किये जायेंगे। 
1564737393 3
लेटर में यह भी कहा गया है कि करण जौहर ने एक विवाद को जन्म दिया था और हार्दिक पंड्या के करियर को लगभग खत्म कर दिया और उन्हें अपने शो पर विवादित सवालों का जवाब दिलवाये गए। पत्र ने केजेओ की आलोचना करते हुए कहा कि वह खुद को युवाओं के साथ घिरा रखते हैं लेकिन उन्हें समझने में विफल रहते हैं।
1564738043 kjo new


30 जुलाई को, भारत की राजनीतिक पार्टी शिरोमणि अकाली दल के एक मंत्री, मनजिंदर सिरसा ने वीडियो शेयर किया, इसे ‘उड़ता बॉलीवुड’ कहा। वीडियो पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा, #UDTABollywood – Fiction Vs Reality। देखिए कैसे बॉलीवुड के बुलंद हौसले और बुलंद हौसले ने उनके नशे की हालत को और बढ़ा दिया। मैं इन सितारों द्वारा #DrugAbuse के खिलाफ आवाज उठाता हूं। RT अगर आपको भी घृणित लगता है तो @shahidkapoor @deepikapadukone @ arjunk2 @Varun_dvn @karanjohar @ vickykaushal09 ‘

मनजिंदर सिरसा के ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता मिलिंद देओरा ने भी ट्वीट किया और लिखा की पार्टी में उनकी पत्नी भी मौजूद थी और वहां ऐसा कुछ नहीं था जैसा शेयर किया जा रहा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।