छोटे परदे की मोस्ट रोमांटिक कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों अपने पेरेंटहुड को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। दरअसल दीपिका ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया था। हालांकि दीपिका की प्री-मेच्योर डिलीवरी हुई थी, जिसके कारण बेबी को भी नर्सरी में रखा गया हैं। साथ ही दीपिका भी इस वक़्त हॉस्पिटल में ही एडमिट हैं। ऐसे में शोएब इस वक़्त अपने बच्चे और पत्नी के साथ-साथ अपने फैंस का भी पूरा ख्याल रखते दिखाई दे रहे हैं। जहां शोएब ने हॉस्पिटल से एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर दी हैं।
दरअसल हाल ही में शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ संग फोटो भी शेयर की, जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए दिखाई दिये। बता दें कि मम्मी बनने के बाद दीपिका कक्कड़ की यह पहली फोटो है, जो खूब तेजी से वायरल हो रही है। वही इस फोटो को शेयर करते हुए शोएब ने बड़ा ही प्यारा सा कैप्शन भी शेयर किया हैं। जहां शोएब ने कैप्शन में में अपने बेटे की बर्थ डेट भी साझा की।
उन्होंने लिखा, “21 जून, 2023 और मां-बाप बनने का सफर हुआ शुरू।” शोएब इब्राहिम की इस पोस्ट पर टीवी सितारे खूब कमेंट भी कर रहे हैं। गौहर खान, आलीशा पंवार, संभावना सेठ और ‘बिग बॉस 12’ स्टार दीपक ठाकुर ने दीपिका और शोएब की पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं। सितारों के अलावा फैंस भी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम को खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं।
वही अब शोएब के इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘मैं उन्हें बच्चे को गोद में लिए हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकता’ तो वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- “पैरेंटहुड में आपका स्वागत है। ये सबसे खूबसूरत सफर होता है।”
इसी के साथ ढेरो यूजर्स दीपिका और शोएब को पेरेंट्स बनने के लिए ढेरों बधाइयां देते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दे की दीपिका और शोएब शादी के 5 साल बाद मम्मी-पापा बने हैं। ऐसे में यह खुशखबरी सुनकर उनके फैंस भी ख़ुशी से झूम उठे थे।