बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। उनकी मौत की खबर सुनकर उनके दोस्त और परिवार के साथ उनके फैंस भी सदमे में थे। वही अब एक्टर को दुनिया छोड़े जल्द ही 1 साल पूरा होने वाला है। लेकिन अभी तक उनकी मौत की गुत्थी सुलझी नहीं है। इस केस में अब तक कई लोगों से पूछताछ और गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। अब इस केस में फिर से कई अहम बाते सामने आ रही है। एक बार फिर इस केस की जाँच तेज़ी से शुरू हो गयी है।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते दिनों ही एनसीबी ने सुशांत के करीबी सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया था। सिद्धार्थ को एक जून तक हिरासत में रखा जाएगा। सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी को लेकर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, ‘सिद्धार्थ पिठानी कम से कम जेल तो पहुंच ही गए हैं।’
अब इस मामले में NCB ने दो और लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। ये लोग सुशांत के डोमेस्टिक हेल्प रह चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल लेकर चल रही पड़ताल के दौरान सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दिवंगत एक्टर सुशांत के डोमेस्टिक हेल्प नीरज और केशव को पूछताछ के लिए बुलाया है। ये दोनों पूछताछ से बचने के लिए बीते 8 महीने से मुंबई के बाहर थे। मुंबई लौटते ही दोनों अलग-अलग सेलिब्रिटी के यहां काम करने लगे थे।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल में नीरज से पहले भी पूछताछ हो चुकी है। इस दौरान रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरंडा समेत कई लोगों को लेकर बात की थी और कई बातों का खुलासा किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सबसे पहले उनके कुक ने ही बताया था कि एक्टर नशीले पदार्थों का सेवन करते थे। इसी मामले में फिर से एनसीबी ने नीरज और केशव को पूछताछ के लिए बुलाया है। अब देखना होगा कि NCB एक बार फिर से सुशांत के डोमेस्टिक हेल्प से पूछताछ कर क्या सच बाहर निकलवा पाती है।