सनी देओल के बेटे करण के बाद क्या बॉबी देओल के बेटे भी करेंगे बॉलीवुड डेब्यू ? जानिये जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सनी देओल के बेटे करण के बाद क्या बॉबी देओल के बेटे भी करेंगे बॉलीवुड डेब्यू ? जानिये जवाब

फिल्म प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में बॉबी देओल से उनके बेटे धरम और आर्यमान के बॉलीवुड डेब्यू

हाल ही में अभिनेता और सांसद सनी देओल का जन्मदिन था और इस मौके पर उनके भाई बॉबी देओल ने सनी के बचपन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें बधाई दी। इन दिनों बॉबी देओल अपनी आने वाली फिल्म हाउसफुल – 4 के प्रमोशन में व्यस्त है। 
1571561191 400
फिल्म प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में बॉबी देओल से उनके बेटे धरम और आर्यमान के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में भी सवाल किये गए हाल ही में फिल्म ‘पल पल दिल के पास ‘ से सनी देओल के बेटे करण देओल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 
1571561197 401
बॉबी देओल ने अपने दोनों बेटों के फ्यूचर के बारे में बात करते हुए कहा, ‘ ये उनके बेटों की मर्जी है कि वो किस फील्ड में करियर बनाना चाहते है। बॉबी ने आगे कहा,’ मैंने कभी अपने बेटों को किसी चीज के लिए प्रेशर में रखा। वो जिस भी करियर में जाना चाहेंगे में बेहद खुश होऊंगा। 
1571561205 402
बॉबी देओल का कहना है कि उनके पिता धर्मेंद्र ने भी कभी उनके साथ दबाव नहीं बनाया और ना ही कुछ थोपा।  वो भी अपने बच्चों के साथ ऐसा ही करेंगे। वो बॉलीवुड में  से आये थे और उनके बच्चे भी अपने बारे में खुद सोचेंगे तो उन्हें बेहद ख़ुशी होगी। 
1571561211 403
बॉबी देओल ने आगे कहा, ‘आजकल बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए स्टार किड्स को काफी मेहनत करनी पड़ती है और मैं अपने बच्चों के साथ काफी नरमी से पेश आता हूं। हां मेरी पत्नी जरूर सख्त मिजाज है।  
1571561218 404
बॉबी देओल ने सलमान खान की तारीफ करते हुए कहा वो बेहद शानदार इंसान है और उन जैसा व्यक्ति उन्हें अपने जीवन में आजतक नहीं मिला। सलमान का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा अगर वह रेस 3 फिल्म में नहीं होते, तो उन्हें हाउसफुल 4 भी नहीं मिलती। बता दें कि सलमान ने ही बॉबी को चार साल के ब्रेक के बाद ‘रेस 3’ में कास्ट किया था । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।