सोनम कपूर के लंदन में बेबी शॉवर के बाद अब मुंबई में गोदभराई की बारी, मुंबई एयरपोर्ट पर बेबी बंप के साथ स्पॉट हुई एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोनम कपूर के लंदन में बेबी शॉवर के बाद अब मुंबई में गोदभराई की बारी, मुंबई एयरपोर्ट पर बेबी बंप के साथ स्पॉट हुई एक्ट्रेस

सोनम इन दिनों प्रेंगनेंसी के नाजुक दौर से गुजर रही है। प्रेंगनेंसी की वजह से सोनम ने अपने

सोनम कपूर बॉलीवुड
की फैशन आइकॉन है। 
उनके फैशन सेंस की हर तरफ तारीफ होती है । सोनम
जो भी कैरी करती है , वो एक तरह से फैशन बन जाता है। सोनम कपूर प्रेगनेंट है और
जल्द ही उनके घर बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली है । सोनम कपूर ने प्रेगनेंसी के
टाइम पर भी खुद के स्टाइल को कम नहीं होने दिया । अभी भी सोनम के फैशन की जमकर
तारीफ होती है । हाल ही में सोनम का ऐसा ही स्टाइलिश अंदाज स्पॉट किया गया , जो हर
तरफ सुर्खियां बटोर रहा है ।

1657879024 277801212 1334854827013402 1322009327522267350 n

सोनम कूपर जल्द
ही बच्चे को जन्म होने वाली है । सोनम इन दिनों प्रेंगनेंसी के नाजुक दौर से गुजर
रही है। प्रेंगनेंसी की वजह से सोनम का लुक भले ही पहले से पूरी तरह से बदल गया हो
, लेकिन सोनम ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट में जरा भी कमी नहीं आने दी । सोनम को हाल
ही में मुंबई
एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया , जिसमें सोनम अपने बेबी बंप को फ्लॉट करती हुई बेहद
खूबसूरत लग रही है । इस दौरान वहां मौजूद सोनम के फैंस ने उन्हें आने वाली खुशखबरी
के लिए बधाई तक दे डाली ।

सोनम कपूर बीते
कुछ दिनों से लंदन में थी । लंदन में सोनम कपूर की बेबी शॉवर सेरेमनी हो गई है और
अब लंदन के बाद मुंबई में बेबी शॉवर सेरेमनी होनी है , जिसे लेकर सोनम लंदन से
वापस मुंबई आ गई है । इस दौरान सोनम को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया ।
 सोनम कपूर काफी स्टाइलिश लुक में स्पॉट की गईं। सोनम पीले कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी । सोनम के इस लुक को देखकर साफ
है कि प्रेगनेंसी की वजह से उनके फैशन सेंस में कोई कमी नहीं आई है । आज भी सोनम
उतनी ही बखूबी खुद को कैरी कर रही है , जैसे पहले करती थी ।

 1657879057 286636537 393536366166253 7146177091060726912 n


लंदन में शानदार
तरीके से बेबी शॉवर सेरेमनी करने के बाद अब मुंबई में फैमली और दोस्तों की मौजूदगी
में सोनम की गोदभराई होनी है । माना जा रहा है कि इस फंक्शन को लेकर सारी तैयारियां
लगभग पूरी हो गई है । बस सोनम का ही इंतजार था और अब सोनम भी अपने बेबी शॉवर के
लिए अपने घर मुंबई लौट आई है । मुंबई आते ही सोनम की तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं। फैंस भी उनके इस बदले हुए लुक
की जमकर तारीफ कर रहे हैं

1657879086 278253336 514391396909411 4674176096098786664 n


सोनम और आनंद
आहुजा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले है । इसी साल मार्च में दोनों ने यह खुशखबरी
लोगों के साथ शेयर की थी । अब जल्द ही दोनों के घर पर बच्चे की किलकारियां गूंजने
वाली है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।