शादी के इतने साल बाद विद्या ने किया खुलासा , पति करते थे ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी के इतने साल बाद विद्या ने किया खुलासा , पति करते थे ये बात

विद्या ने अपनी मैरिज लाइफ के बारे में एक खुलासा किया है। विद्या ने बताया की शादी के

बॉलीवुड डीवा और कमाल की एक्ट्रेस विद्या बालन ने फिल्मो में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से अलग ही पहचान बनाई है।  उनकी सुपरहिट्स फिल्मे सिर्फ उनके नाम से भी करोड़ो कमा लेती है।  20s की शुरुआत में  जहाँ हीरोइन्स का फिल्मो में काम सिर्फ हीरो का प्यार बनने तक ही सीमित था। उस दौर में विद्या,  अपने दम पर ही फिल्मे हिट कराने की गारंटी थी। विद्या ने अपनी मेहनत की वजह से बॉलीवुड की लेडी शाहरुख खान की इमेज बनाई है। 
1648984776 stream
फिल्मो में उनकी बेहतरीन अदाकारी और उनकी हार्डशिप का ही नतीजा है की उनकी कई फिल्मो ने 200  करोड़ रुपए कमाने में कामयाब हो चुकी है।  फिल्मो और अपनी पर्सनल लाइफ दोनों को अलग अलग रखने वाली विद्या कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया के सामने नहीं लाती है। 
1648984793 stream (5)
विद्या ने अपनी मैरिज लाइफ के बारे में एक खुलासा किया है।  विद्या ने बताया की शादी के बाद उनके पति  ने उनकी शादी को लेकर सोच बदल दी। अपने पति की तारीफ करते हुए विद्या ने कहा की उन्होंने ने उन्हें शादी के सही मायने समझाय है। फिल्म प्रोडूसर सिध्दार्थ रॉय कपूर से शादी करने के बाद विद्या काफी खुश है और वो अपनी मैरिड लाइफ को मीडिया के लिए किसी तरह से आमदनी का मुद्दा बनाना नहीं चाहती। 
1648984812 stream (9)
मीडिया को दिए गए अपने हाल ही के इंटरव्यू में विद्या ने अपने पति की तारीफ करते हुए कहा कि, उनके पति काफी शांत स्वाभाव के है और उन्होंने आज तक इतना सरल और शांत स्वाभाव का व्यक्ति नहीं देखा। उनको लगता था कि शादी और लाइव इन में रहना दोनों एक जैसा ही है लेकिन उनके पति ने उनकी इस सोच को बदल दिया।  
1648984823 stream (10)
वो बहुत खुश है कि उनकी शादी सिद्धार्थ से हुई। उन्होंने आगे कहा कि ” मैं  खुश है की सिद्धार्थ मेरे  जीवन साथी है।  वह मुझे  कभी किसी चीज़ के लिए नहीं टोकते कि ये करना है ये नहीं करना है , वह सिर्फ मेरी सुनते है और मेरे फैसले का सम्मान करते है। “
1648984838 stream (1)
आपको बता दे कि सिद्धार्थ रॉय कपूर बॉलीवुड के जाने माने फिल्म प्रोडूसर और एक्टर आदित्य रॉय कपूर के बड़े भाई है।  विद्या और सिद्धार्थ की शादी 14  दिसंबर 2012 को हुई थी। विद्या की हाल फ़िलहाल रिलीज़ हुई फिल्म  “जलसा ” OTT प्लेटफार्म पर काफी नाम कमा रही है।  विद्या की आने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।