बॉलीवुड डीवा और कमाल की एक्ट्रेस विद्या बालन ने फिल्मो में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से अलग ही पहचान बनाई है। उनकी सुपरहिट्स फिल्मे सिर्फ उनके नाम से भी करोड़ो कमा लेती है। 20s की शुरुआत में जहाँ हीरोइन्स का फिल्मो में काम सिर्फ हीरो का प्यार बनने तक ही सीमित था। उस दौर में विद्या, अपने दम पर ही फिल्मे हिट कराने की गारंटी थी। विद्या ने अपनी मेहनत की वजह से बॉलीवुड की लेडी शाहरुख खान की इमेज बनाई है।
फिल्मो में उनकी बेहतरीन अदाकारी और उनकी हार्डशिप का ही नतीजा है की उनकी कई फिल्मो ने 200 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब हो चुकी है। फिल्मो और अपनी पर्सनल लाइफ दोनों को अलग अलग रखने वाली विद्या कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया के सामने नहीं लाती है।
विद्या ने अपनी मैरिज लाइफ के बारे में एक खुलासा किया है। विद्या ने बताया की शादी के बाद उनके पति ने उनकी शादी को लेकर सोच बदल दी। अपने पति की तारीफ करते हुए विद्या ने कहा की उन्होंने ने उन्हें शादी के सही मायने समझाय है। फिल्म प्रोडूसर सिध्दार्थ रॉय कपूर से शादी करने के बाद विद्या काफी खुश है और वो अपनी मैरिड लाइफ को मीडिया के लिए किसी तरह से आमदनी का मुद्दा बनाना नहीं चाहती।
मीडिया को दिए गए अपने हाल ही के इंटरव्यू में विद्या ने अपने पति की तारीफ करते हुए कहा कि, उनके पति काफी शांत स्वाभाव के है और उन्होंने आज तक इतना सरल और शांत स्वाभाव का व्यक्ति नहीं देखा। उनको लगता था कि शादी और लाइव इन में रहना दोनों एक जैसा ही है लेकिन उनके पति ने उनकी इस सोच को बदल दिया।
वो बहुत खुश है कि उनकी शादी सिद्धार्थ से हुई। उन्होंने आगे कहा कि ” मैं खुश है की सिद्धार्थ मेरे जीवन साथी है। वह मुझे कभी किसी चीज़ के लिए नहीं टोकते कि ये करना है ये नहीं करना है , वह सिर्फ मेरी सुनते है और मेरे फैसले का सम्मान करते है। “
आपको बता दे कि सिद्धार्थ रॉय कपूर बॉलीवुड के जाने माने फिल्म प्रोडूसर और एक्टर आदित्य रॉय कपूर के बड़े भाई है। विद्या और सिद्धार्थ की शादी 14 दिसंबर 2012 को हुई थी। विद्या की हाल फ़िलहाल रिलीज़ हुई फिल्म “जलसा ” OTT प्लेटफार्म पर काफी नाम कमा रही है। विद्या की आने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 है।