श्रद्धा आर्या के बाद अब अर्जुन बिजलानी करेंगे अपना बॉलीवुड डेब्यू, करण जौहर की मच अवेटेड फिल्म में आएंगे नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्रद्धा आर्या के बाद अब अर्जुन बिजलानी करेंगे अपना बॉलीवुड डेब्यू, करण जौहर की मच अवेटेड फिल्म में आएंगे नजर

‘नागिन’ एक्टर अर्जुन बिजलानी के हाथ करण जौहर की फिल्म लगी है और इस बात का खुलासा खुद

हाल ही में कुंडली
भाग्य फेम एक्ट्रेस
श्रद्धा आर्या ने
अपने बॉलीवुड डेब्यू की जानकारी से सभी को हैरान कर दिया था। एक्ट्रेस जल्द ही
मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाली
है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आने वाले है और
प्रेग्नेंट आलिया ने अपने हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर ली है।

1659161778 267679574 447773110335232 1579026306836209233 n

वहीं अब खबर है कि श्रद्धा के बाद टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर चेहरा अर्जुन
बिजलानी भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए बताया है कि वह किस फिल्म से अपना फिल्म
सफर शुरु करने जा रहे हैं।

1659161790 292622104 399976075495388 5869437882602891447 n

दरअसल, अर्जुन बिजलानी के हाथ भी फिल्म मेकर करण जौहर की फिल्म लग चुकी है।
इसका मतलब साफ है कि अर्जुन जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में दिखने वाले है।
अर्जुन बिजलानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर करण जौहर के साथ फोटो शेयर की है जिसके
साथ उन्होंने करण का एक मैसेज भी शेयर किया है जिसमें लिखा था, “डियर अर्जुन
, मेरी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बहुत
शुक्रिया। धर्मा प्रोडक्शन में आपका स्वागत है। मैं आपके साथ भविष्य में काम करने
की कामना करता हूं।”

1659161803 screenshot 1

इसी के साथ पोस्ट शेयर करते हुए अर्जुन की एक्साइटमेंट भी साफ नजर आ रही है।
उन्होंने स्टोरी पर लिखा, “आखिरकार करण जौहर के साथ काम करने का मौका मिला।
मैं आपके इस कदम की सराहना करता हूं और इस मैजिकल फिल्म का हिस्सा बनने पर बेहद
खुश हूं।” खास बात ये है कि अर्जुन बिजलानी भी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट
स्टारर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं।

1659161812 296177068 3299693230286392 6877200033986861147 n

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन बिजलानी और श्रद्धा आर्या एक साथ करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
में कैमियो करते नजर
आएंगे। हालांकि अर्जुन बिजलानी और श्रद्धा आर्या की ओर से अभी तक फिल्म को लेकर
कुछ नहीं कहा गया है। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं फिल्म
में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और धर्मेद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी अहम रोल में
दिखाई देने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।