तारक मेहता का उल्टा चश्मा ऑडियंस की पहली पसंद हुआ करता था। ये शो हर किसी का दिल जीतने में कामयाब रहा, लेकिन कुछ समय से एक- एक कर जैसे शो से सितारे अलग हो रहे है, कही न कही लोग भी इस शो से दूर होते जा रहे है। हाल ही में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा ने इस शो को अलविदा कहा था। जिसके बाद से फैंस काफी मायूस है, ये शो कुछ वक्त से सुर्खियों में छाया हुआ है।
शैलेश के शो छोड़ने की खबर जब शुरुआत में सामने आई थी तो मेकर्स ने इस तरह की खबरों से इंकार कर दिया था। हालांकि, बाद में मेकर्स ने बयान जारी किया कि शैलेश तारक मेहता की शूटिंग बंद कर चुके है। अब हाल ही में आई खबरों कि मानें तो मेकर्स ने शो के लिए शैलेश लोढ़ा का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब शो में सचिन श्रॉफ तारक मेहता की भूमिका निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं।
इतना ही नहीं बल्कि ये भी कहा जा रहा है कि सचिन दो दिन शो की शूटिंग भी कर चुके हैं। आपको बता दे, सचिन श्रॉफ टीवी के पॉपुलर और हैंडसम एक्टर में से एक हैं, जो कई शोज में नजर आ चुके है। आखिरी बार सचिन श्रॉफ को ओटीटी प्रोजेक्ट ‘आश्रम’ और टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ देखा गया था।
बात शैलेश लोढ़ा की करे तो मार्च 2022 में उन्होंने शो की शूटिंग रोक दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो अपने कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं थे, उन्हें ऐसा महसूस होने लगा था कि उनकी तारीखों का सही तरीके से शो में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।
शैलेश के शो छोड़ेने के पीछे की एक बड़ी वजह ये भी थी कि वो कुछ ज्यादा अवसरों को एक्सप्लोर नहीं कर पा रहे थे। पिछले साल उन्होंने कई ऑफर्स ठुकरा दिए थे। वही, प्रोडक्शन हाउस ने शैलेश लोढ़ा को मनाकर शो में वापस लाने की पूरी कोशिश कि हालांकि चीजें ठीक नहीं हो पाईं। लेकिन अब ये देखना मज़ेदार होगा कि तारक मेहता के रोल में सचिन श्रॉफ को देखकर ऑडियंस कैसे रियेक्ट करती है।