टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अक्सर सुर्खियों मे बना रहता है। इस शो से सितारों की एंट्री और एग्जिट की खबरे बाजार मे घूमती रहती है। हाल ही मे तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कहा था। वही अब नए तारक मेहता को लेकर एक खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स को शैलेश का रिप्लेसमेंट भी मिल गया है।
रिपोर्ट्स है कि मेकर्स ने जैनीराज राजपुरोहित को रोल के लिए अप्रोच किया है। मेकर्स राजपुरोहित के नाम पर विचार कर रहे है, जो तारक मेहता का रोल प्ले करेंगे। बता दें कि शैलेश शो में तारक मेहता का किरदार निभा रहे थे। सामने आ रही जानकारी की मानें तो शैलेश ने जब से शो की शूटिंग बंद की थी तभी से मेकर्स उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और प्रोडक्शन हाउस को शैलेश के रिप्लेसमेंट को तलाशना शुरू कर दिया। राजपुरोहित से जुड़ी खबर सामने आने के बाद लग रहा है कि अब मेकर्स की तलाश पूरी हो गई है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।
आपको बता दे, जैनीराज राजपुरोहित टीवी शोज के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके है। उन्होंने बालिका वधू, मिले जब हम तुम जैसे शोज में काम किया है।
वही, जैनीराज को तारक मेहता के रोल में देखना दर्शकों के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं हैं। शो के फैंस वैसे भी लंबे समय से शो की कास्ट पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, एक नए चेहरे को शो मे देखना दिलचस्प होगा। हालांकि अभी जैनीराज के नाम को कंफर्म नहीं किया गया है।