शाहरुख के बाद पठान से दीपिका का लुक हुआ रिवील, एक्शन अवतार में दीपिका ने लूटी महफिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहरुख के बाद पठान से दीपिका का लुक हुआ रिवील, एक्शन अवतार में दीपिका ने लूटी महफिल

यशराज बैनर को इंडस्ट्री में 50 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर पठान से एक

शाहरुख खान की मच अवेटेड
मूवी पठान से दीपिका का पहला लुक रिवील किया गया है। फिल्म के मेकर्स ने दीपिका का
फर्स्ट लुक जारी किया है। आपको बता दें कि इससे पहले मेकर्स ने शाहरुख के लुक को
रिवील किया था। शाहरुख को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो चुके है। इसी मौके
पर पठान से उनका मोशन पोस्टर जारी किया गया था। अब यशराज बैनर को इंडस्ट्री में 50
साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर पठान से एक और मोशन पोस्टर जारी किया गया है
लेकिन इसमें किंग खान नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण नजर आ रही हैं। मोशन पोस्टर को दीपिका
ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Pathan Teaser: Shah Rukh Khan finally announces comeback film, introduced  by Deepika Padukone and John Abraham | Bollywood - hopfl

पोस्टर में दिखा दीपिका का
एक्शन अवतार-


शेयर किए गए मोशन पोस्टर
में दीपिका काफी प्रॉमिसिंग  लग रही हैं। मोशन पोस्टर
में बंदूक से निकलती गोली और फिर इंटेंस लुक में सामने आईं दीपिका पादुकोण की यह
झलक देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म में वह बेहद दमदार रोल में दिखेंगी।
दीपिका का यह एक्शन अवतार सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गया है। खबरों की
मानें तो यह रोल दीपिका के बाकि सभी रोल्स से सबसे अलग हटकर किरदार होगा। यही वजह
है कि कमेंट सेक्शन में फैंस फायर इमोजीस के साथ अपनी एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं। दीपिका
के अलावा
शाहरुख खान, जॉन अब्राहम ने भी
फिल्म के मोशन पोस्टर का पोस्ट शेयर किया है
जॉन ने पोस्ट शेयर कर लिखा- रुको, देखो,
शूटशाहरुख खान ने लिखा-
उसे तुम्हे मारने के लिए बुलेट की जरूरत नहीं हैदीपिका ने भी इस मोशन पोस्टर को शेयर कर कैप्शन
दिया-
टाडा

बिकनी लुक में भी दिखाई देंगी दीपिका-

Trending news: Deepika Padukone in bikini and Shah Rukh Khan seen  shirtless, pictures from the sets of 'Pathan' leaked - Hindustan News Hub

आपको बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस की बिकनी में फोटो काफी वायरल हुई थी। फैंस
का मानना था कि फोटो पठान के सेट से है। दीपिका की बिकनी फोटो सोशल मीडिया पर खूब
वायरल हो रही थी। फैंस को उनका हॉट अवतार काफी पसंद आ रहा है। फैंस को इस फिल्म का
बेसब्री से इंतजार है। पठान से शाहरुख 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। वहीं
फैंस को एक बार फिर दीपिका-शाहरुख की हिट जोड़ी दिखाई देगी। दीपिका-शाहरुख का
अलावा फिल्म में जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। सिद्धार्थ आंनद पठान को डायरेक्ट कर
रहे हैं। फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।