फिल्म ‘पठान’ से Shahrukh और Deepika के बाद अब John Abraham का लुक हुआ रिवील, विलेन के रोल में दिखें एक्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ‘पठान’ से Shahrukh और Deepika के बाद अब John Abraham का लुक हुआ रिवील, विलेन के रोल में दिखें एक्टर

फिल्म ‘पठान’ अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और

बॉलीवुड के किंग
खान बड़े पर्दे से काफी समय से दूर है। शाहरूख के फैंस को उनकी फिल्म का बेसब्री से
इंतजार है, लेकिन यह इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि अगले साल शाहरुख खान फिल्म ‘पठान’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी करने के लिए एकदम तैयार है। इस फिल्म में
शाहरूख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले है। फिल्म से शाहरुख
और दीपिका का लुक तो पहले ही लोगों के सामने आ चुका है, लेकिन अब जॉन अब्राहम का
लुक भी लोगों के सामने रिवील हो गया है।

1661413883 fdhtgjnytky

फिल्म ‘पठान’ अगले
5 महीनों में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और
जॉन अब्राहम अहम किरदारों में नजर आने वाले है। फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड
है और हाल ही में जॉन अब्राहम का लुक सामने आने के बाद इस फिल्म को लेकर लोगों की
एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। दर्शकों को जॉन का यह लुक काफी पसंद रहा है।

शाहरुख खान ने हाल
ही में सोशल मीडिया पर फिल्म ‘पठान’ से जॉन का फर्स्ट लुक रिवील किया है। शाहरुख ने
एक छोटा सा टीजर शेयर किया गया है
, जिसमें जॉन का
धमाकेदार एक्शन अंदाज देखने को मिल रहा है। इस पोस्ट के साथ शाहरुख कैप्शन में लिखते
है
, ‘ये रफ है और रहता भी ऐसा
ही है। पठान से जॉन अब्राहम।
इस लुक के रिवील होने का
बाद अब फैंस इस फिल्म को बेस्रबी से देखने का इंतजार कर रहे है।

1661412701 301421407 1746818418985366 1342059743355122583 n

फिल्म में जॉन के
लुक को देखकर लग रहा है कि जॉन इस फिल्म में विलेन के रोल में नजर आने वाले है। इस
किरदार के बारे में फिल्म के निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि उनका हमेशा से
मानना रहा है कि विलेन का प्रोजेक्शन अगर हीरो से बड़ा न हो तो कम से कम उसके
बराबर का तो होना ही चाहिए। जब विलेन खतरनाक हो
, तभी उनके बीच की टकराव शानदार हो सकता है। सिद्धार्थ की
बातों से तो साफ है कि इस फिल्म में जॉन का किरदार किसी से कम नहीं होने वाला है।

1661413173 poster for pathan photo twitter

यशराज फिल्म्स के
बैनल तले बनी फिल्म ‘पठान’ 
25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी जो हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज की जाएगी। फिल्म
का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं
। फिल्म का टीजर
देखकर तो लग रहा है कि फिल्म में
दमदार एक्शन देखने
को मिल सकता है। ऐसे में ‘पठान’ के लिए लोग बेहद उत्साहित है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।