कीर्ति सुरेश साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल संग शादी की थी वहीं अब वो दूसरी बार दुल्हन बनी हैं
साउथ इंडियन वेडिंग के बाद कीर्ति और सुरेश ने क्रिश्चिय वेडिंग की है, जिसकी फोटोज अब कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की हैं
कीर्ति और सुरेश ने अपनी क्रिश्चियन वेडिंग के लिए गोवा के बीच को चुना, जहां दोनों ने अपनी परिवार और खास दोस्तों के बीच दोबारा शादी की
कीर्ति ने क्रिश्चियन वेडिंग की ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वो और उनके पति एंटनी ऑल व्हाइट लुक में नजर आए
इस क्रिश्चियन वेडिंग में एंटनी ने एक कार में ग्रैंड एंट्री ली, इस दौरान वो डांस करते हुए नजर आए
वहीं कीर्ति अपने पिता का हाथ थामकर अपने दूल्हे एंटनी थाटिल के पास पहुंची, जो इस दौरान काफी इमोशनल नजर आई
कीर्ति और सुरेश वेडिंग के बाद एक-दूजे संग लिपलॉक करते हुए नजर आए, दोनों की इन तस्वीरों पर एक्ट्रेस के फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं
इसके अलावा एक फोटो में ये कपल जमकर पार्टी करता हुआ भी नजर आया, दोनों एकसाथ डांस फ्लोर पर थिरकते दिखे
बता दें कि वेडिंग में कीर्ति सुरेश ने हैवी वर्क वाला एक लॉन्ग व्हाइट गाउन पहना था, जिसके साथ उन्होंने सेटल मेकअप और बालों को खुला रखकर अपना लुक कंपलीट किया
कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल ने इससे पहले 13 दिसंबर को तमिल रीति-रिवाजों से शादी की थी, दोनों की ये शादी भी गोवा में ही हुई थी