Kriti Sanon के 7 Blouse Designs देखकर आज ही दौड़ पड़ेंगी टेलर के पास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kriti Sanon के 7 Blouse Designs देखकर आज ही दौड़ पड़ेंगी टेलर के पास

4701766053747358525577419855249969161277217n

कृति का यह स्क्वायर नेक ब्लाउज स्लीवलेस लुक में है और किसी भी प्लेन या लाइट वेट वाली साड़ी के साथ बहुत सूट करेगा

47043763712395052606414274651682981173293496n

इस तरह के ब्लाउज को आप लहंगा के साथ भी बनवा सकती हैं, यह काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक में है

46800402939942941907984928104407136529730904n

मैंडेरिन कॉलर वाला यह ब्लाउज फुल स्लीव में है और इसके फ्रन्ट में ब्लाउज की मैचिंग के बटन्स लगे हुए हैं

46786321212463784430798338475230246037749345n

इस तरह का ब्लाउज सर्दियों के इस मौसम के लिए सही है और सबसे बड़ी बात यह है कि यह ब्लाउज ग्रेसफुल लुक दे रहा है

4642970491057469575853162287059497065886695n

पर्ल ब्लाउज फैशन में लगातार बना हुआ है लेकिन कृति का यह ब्लाउज स्वीटहार्ट नेकलाइन में होने के साथ बैक से भी बहुत सुंदर है

4621565118445681578787257925143453883999582n

मल्टी कलर ब्लाउज की यह खासियत रहती है कि इसे कई साड़ियों के साथ पहना जा सकता है

4619512699063915114042642189957940528095502n

इस तरह का ब्लाउज प्लेन साड़ी के साथ तो सबसे अच्छा दिखता है, हालांकि आप इसे किसी दूसरे प्रिन्ट की साड़ी के साथ भी पहन सकते हैं

46225023312806604400390385422851827126777151n

यह फुल स्लीव ब्लाउज है और इसमें बीच बीच में मोती और बीड्स लगे हुए हैं

4586161231916199665561165500924314990017395n

कृति के इस ब्लाउज की एक और खासियत सामने की ओर का ब्लैक पर्ल वर्क है, जिससे इस ब्लाउज की खूबसूरती बढ़ गई है

450562947240506283969896694013478308269410n

ब्रालेट स्टाइल का यह ब्लाउज बहुत सुंदर और प्यारा है, इसके फ्रन्ट में एक ब्रॉड पट्टी है, जिसकी वजह से इसकी सुंदरता बढ़ गई है

4123597143780152047877035571356695138995235n

प्लेन ब्लैक ब्लाउज सबके पास होने चाहिए क्योंकि इसे किसी भी तरह की साड़ी के साथ पेयर किया जा सकता है

4124777757432492738033214325603007234926951n

कृति का यह प्लेन ब्लैक ब्लाउज फुल स्लीव और वेलवेट फैब्रिक में होने की वजह से अभी के मौसम के लिए परफेक्ट है

469583288184724273650063306231606340580758009nऑफिस पार्टी में लगना है ग्लैमरस, तो Janhvi Kapoor के कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।