देसी गर्ल की ड्रेस देख लोग बोले अनुष्का शर्मा के बाद अब पक्का प्रियंका चोपड़ा देंगी खुशखबरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देसी गर्ल की ड्रेस देख लोग बोले अनुष्का शर्मा के बाद अब पक्का प्रियंका चोपड़ा देंगी खुशखबरी

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कुछ दिनों पहले ही अपने होने वाले बच्चे की खुशखबरी को सभी के

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कुछ दिनों पहले ही अपने होने वाले बच्चे की खुशखबरी को सभी के साथ साझा किया है। जिसके बाद उन्हें दुनियाभर से ढेरों बधाइयां भी मिलीं। इस दौरान लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर विश तो किया ही साथ ही दूसरी अन्य अभिनेत्रियों को लेकर पोस्ट करना शुरू कर दिया है। दिलचस्प बात यह है कि कुछ लोगों ने तो कुछ हटकर ही इसका कनेक्शन ढूंढ निकाला और कह दिया कि अनुष्का शर्मा के बाद अब तो पक्का है कि प्रियंका चोपड़ा भी प्रेग्नेंट हैं। 
1599218207 11
लोगों द्वारा ढूंढा गया कनेक्शन
बता दें कि जिस ड्रेस को अनुष्का शर्मा पहने दिखीं,उसे पहले नताशा स्टेनकोविक भी पहन चुकी थीं और दोनों की ही ड्रेस एक जैसी थी साथ ही दोनों अभिनेत्रियों ने इसे प्रेग्नेंसी टाइम में पहने दिखीं। तो बस फिर क्या था लोगों ने अब बाद में इसी डे्रस में प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें भी ढूंढ निकालीं,जिनमें अभिनेत्री ब्लैक बेस्ड पोल्क डॉट्स प्रिंट वाली डे्रस पहने नजर आई। इतना ही नहीं इन्हीं तस्वीरों को साझा कर डे्रस के प्रिंट में समानता कर लोगों ने इस पर मीम्स की बौछार की और कामेंट्स करना शुरू कर दिया और कहने लगे अब प्रियंका का नंबर है। 
1599218198 9
पहले नताशा ब्लैक ड्रेस में नजर आई
बता दें कि जब मॉडल नताशा स्टेनकोविक प्रेग्नेंट थी तब उन्होंने पोल्का डॉट्स पहनी थी,जिसकी तस्वीर उनके पति और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने शेयर की थी। कपल की फोटो कार में बैठे हुए शेयर की गई। वैसे इस  ड्रेस में नताशा बहुत क्यूट नजर आई। 
1599218352 10
अनुष्का ने पहनी महंगी पोल्का डॉट्स ड्रेस 
अनुष्का शर्मा ने जिस ड्रेस को पहनकर फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की उसके बारे में लोगों ने पूरी जानकारी निकाल दी है। अनुष्का की इस  ड्रेस में रफल्ड और प्लीट्स पैटर्न था,जो उसे कई ज्यादा स्टाइलिश भी बना रहा था। यह शॉर्ट  ड्रेस  एलए बेस्ड डिजाइनर लेबल Nicholas के कलेक्शन में से ली गई थी। बता दें कि अनुष्का की इस खूबसूरत ड्रेस की कीमत करीब 45 हजार रुपए है। 
1599218025 10
ये रही प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस 

वैसे तो प्रियंका चोपड़ा एक दो बार नहीं बल्कि कई बार ब्लैक एंड वाइट पोल्का डॉट्स प्रिंट डे्रस पहने दिख चुकी हैं। ऐसे में जिन तस्वीरों को लोग अनुष्का के साथ जोड़ रहे हैं उसमें वह सब्यसाची और Philosophy di Lorenzo Serafini की ड्रेस पहने देखा गया और इसे सब्यसाची की ड्रेस कहना ठीक नहीं होगा। 
1599218186 8
क्योंकि असलियत में तो शीयर मटीरियल की इस ड्रेस पर वाइट डॉट्स नहीं बल्कि बांधनी प्रिंट था। वहीं उनकी दूसरी ड्रेस पूरी तरह से सी-थ्रू मटीरियल से तैयार थी,जिस पर ओवरऑल पोल्का डॉट्स प्रिंट था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।