इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री से कई ऐसे नाम सामने आ रहे है जो धर्म के खातिर अपने पेशे को छोड़ने से भी परहेज नहीं कर रहे। सना खान, ज़ायरा वसीम जैसे सितारे अपने करियर की बुलंदियों पर पहुंचकर अपने फ़िल्मी सफर को ख़त्म कर चुके है और सबका यही कहना है कि उन्होंने इस्लाम के खातिर ये कदम उठाया है। इन सितारों के यू अचानक एक्टिंग छोड़ने के फैसले पर फैंस को अक्सर बड़ा झटका लगता है।
लेकिन अब एक बार फिर कुछ ऐसी ही खबर सामने आ रही है। अब भोजपुरी की एक मशहूर एक्ट्रेस ने भी सना खान की ही तरह इंडस्ट्री छोड़ इस्लाम के रास्ते पर चलने का फैसला किया है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सहर अफशा है। जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अपना ये फैसला सुनाया है, जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया है।
आपको बता दे, सहर अफशा खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी है। लेकिन अब उन्होंने इस्लाम के लिए शोबिज को छोड़ने का फैसला किया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, ‘मैं आप सबको बताना चाहती हूं कि मैंने ये तय किया है कि मैं शोबिज छोड़ने जा रही हूं और अब इससे मेरा कोई ताल्लुक नहीं होगा। इंशाअल्लाह मैं अगली जिंदगी इस्लामी तालीमात और अल्लाह के अल्हम के मुताबिक गुजारने का इरादा रखती हूं। मैं अपनी गुजिश्ता जिंदगी से तौबा करती हूं। अल्लाह से तौबा करती हूं। अल्लाह से माफी की तलाबगर हूं।’
‘अगर मुझे बहुत ज्यादा शोहरत और दौलत मिल जाए, लेकिन हमेशा एक खलश में भी मुबतला रही क्योंकि इस जिंदगी का मैंने बचपन मैं भी तसवर नहीं की थी। बस इत्तेफाक से ही इस इंडस्ट्री में आई और आगे ही बढ़ती गई, लेकिन अब ये सब खत्म करने का इरादा कर लिया है। और अगली जिंदगी इंशाल्लाह, अल्लाह के हुकुम के मुताबिक गुजारने का इरादा है। आप सबकी दुआ की दरखास्त है कि अल्लाह मुझे इस्तकमात और नेकी वाली जिंदगी अता फरमाए, उम्मीद करती हूं कि मुझे मेरी पिछली जिंदगी से नहीं, बल्कि आने वाली जिंदगी से याद रखा जायेगा।’
आपको बता दे, सहर अफशा के इस पोस्ट पर सना खान ने भी कमेंट किया है। वही अब सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पोस्ट पर जमकर फ्राक्ट कर रहे है। किसी को उनके इस फैसले पर खुशी हो रही है। तो वही कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।