सलमान के बाद मनोज बाजपेयी ने उठाया केआरके के खिलाफ सख्त कदम, एक्टर ने ठोका मानहानि का दावा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान के बाद मनोज बाजपेयी ने उठाया केआरके के खिलाफ सख्त कदम, एक्टर ने ठोका मानहानि का दावा

अपने आपको बॉलीवुड का नंबर 1 क्रिटिक कहने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके के लिए मुसीबते बढ़ने

अपने आपको बॉलीवुड का नंबर 1 क्रिटिक कहने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके के लिए मुसीबते बढ़ने वाली है। आपको बता दे, केआरके अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। वो अक्सर बॉलीवुड सितारों पर निशाना साधते नज़र आते है। ऐसे में अब उनकी ये आदत उन पर भारी पड़ती नज़र आ रही है क्योकि अब एक्टर मनोज बाजपेयी ने मंगलवार यानी 24 अगस्त को इंदौर की एक अदालत में क्रिटिक कमाल राशिद खान के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है। 
1629873861 krk 1200
दरअसल, आरोप है कि केआरके ने कथित तौर पर एक्टर के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट किया था। इस बात की जानकारी मनोज के वकील ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि मनोज बाजपेयी की ओर से कोर्ट के एक प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने केआरके के एक आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर शिकायत पेश की गई। इसमें केआरके के खिलाफ IPC की धारा 500 के तहत मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की गुहार लगाई गई है। 
1629874200 04manoj1
साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि केआरके ने 26 जुलाई को बाजपेयी को लेकर अपमानजनक ट्वीट किया था। इससे 52 वर्षीय एक्टर की इंदौर के फैंस के बीच इमेज खराब हुई। वकील ने बताया कि बाजपेयी इस शिकायत के सिलसिले में इंदौर की अदालत के सामने मंगलवार को उपस्थित हुए और अपना बयान दर्ज कराया। इस मामले पर अगली सुनवाई चार सितंबर को होगी। आपको बता दे कि कमाल राशिद खान अक्सर लाइमलाइट में आ जाते हैं। लेकिन जब से केआरके ने सलमान खान की फिल्म राधे का रिव्यू दिया है तब से तो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। 
1629873872 1
आए दिन एक नया विवाद खड़ा हो जाता है। सलमान खान के समर्थन में उतरे सिंगर मीका सिंह पर भी केआरके ने हमला बोल दिया था और उन्हें नाक से गाने वाला सिंगर कह डाला। उसके बाद अब केआरके ने कंगना रनौत पर निशाना साधा। केआरके का विवादों से पुराना नाता रहा है। एक विवाद खत्म नहीं होता कि दूसरा पहले खड़ा हो जाता है। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि केआरके खुद ही अपने लिए विवाद खड़े करते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।