कैंसर से ठीक होने के बाद सजंय दत्त ने बदला लुक, फैंस बोले 'बाबा इज बैक' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैंसर से ठीक होने के बाद सजंय दत्त ने बदला लुक, फैंस बोले ‘बाबा इज बैक’

संजय दत्त ने हाल ही में अपने फैंस को ये खुशखबरी दी थी कि उन्होंने लंग कैंसर के

बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश कलाकार संजय दत्त ने कुछ दिनों पहले ही लंग कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दी है। संजय दत्त लंग कैंसर की स्टेज 4 पर थे, जिसका इलाज उन्होंने मुंबई में कराना शुरू किया था। इलाज शुरू होने के चंद महीने बाद ही संजू बाबा कैंसर फ्री हो गए हैं। कैंसर फ्री होते ही संजय दत्त ने अपना मेकओवर करा डाला है। 
1604037364 sanjay dutt gets a new haircut for his character in kgf 2
 अब कैंसर को हराने के बाद बाबा ने अपना लुक भी बदल लिया है। संजय दत्त का ये नया लुक उनके हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। नए लुक में बाबा काफी कूल नज़र आ रहे हैं। आलिम ने इंस्टाग्राम पर संजय दत्त की कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसके साथ उन्होंने ये भी बताया है कि इस लुक को कहते क्या हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आलिम ने संजय के बालों को प्लेटिनम ब्लोंड लुक दिया है। फोटो में बाबा की दाढ़ी भी सफेद दिख रही है। वहीं ब्लू टी-शर्ट और आंखों पर काला चश्मा लगाए संजय दत्त इस लुक में काफी कॉन्फीडेंट और कूल लग रहे हैं। 
1604037372 sanjay dutts new haircut pics 202010 1603982020
एक्टर ने अपने पोस्ट में लिखा,’‘पिछले कुछ हफ्ते मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल समय रहा है। लेकिन जैसा कि कहा जाता है, भगवान अपने सबसे मज़बूत सिपाही को ही सबसे मुश्लिक लड़ाई देता है। आज, अपने बच्चों के जन्मदिन के मौके पर मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने इस लड़ाई में जीत हासिल कर ली है। मैं अपने बच्चों और परिवार को सबसे अच्छा तोहफा स्वास्थ देने के लिए सक्षम हूं। लेकिन ये आप सबके अटूट प्यार और सपोर्ट के बिना मुमकिन नहीं हो सकता था। मैं दिल से अपने परिवार, दोस्त और उन सारे फैंस का आभारी हूं जो मेरे लिए खड़े रहे और इस मुश्किल वक्त में मेरी मजबूती बने रहे’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।