रणवीर सिंह के बाद अब फैशन डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता हुई उर्फी जावेद के फैशन सेंस की फैन? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणवीर सिंह के बाद अब फैशन डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता हुई उर्फी जावेद के फैशन सेंस की फैन?

अब बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक उर्फी के इन एक्सपेरिमेंट्स को नोटिस किया जा रहा है। हाल ही

उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ो के लिए अब दुनियाभर मे मशहूर हो चुकी है। लोग उन्हें अब एक्ट्रेस होने के लिए कम और फैशन आइकॉन होने के लिए ज़्यादा जानते है। एक्ट्रेस आए दिन अपनी क्रिएटिविटी का नमूना दुनिया के सामने पेश कर देती है। जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाता है। जहा ज़्यादातर लोग उन्हें उनके फैशन सेंस के लिए ट्रोल करते है, वही कुछ लोगो के दिमाग मे बस यही सवाल उठता है कि आखिर उर्फी को ये सारे अजीब और हटके आइडियाज आते कहा से है।
1658998357 urfi 1
खैर जो भी लेकिन ये तो पक्का है कि उर्फी जावेद अपने इन खतरनाक आइडियाज की वजह से खूब लाइमलाइट बटोर रही है। अब बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक उर्फी के इन एक्सपेरिमेंट्स को नोटिस किया जा रहा है। हाल ही मे रणवीर सिंह ने उर्फी के कपड़ो  की जमकर तारीफे की थी, जिसके बाद उर्फी सातवे आसमान पर पहुंच गयी थी। 
1658998813 59b0c828db1da38a5bcc6ce7beb63228 1
वही अब उर्फी को अपना एक नया फैन मिल गया है। यह कोई और नहीं बल्कि फैशन आइकन मसाबा गुप्ता हैं। फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस मसाबा ने हाल ही में कहा कि उर्फी हर एक आउटफिट के पीछे जो सोच रखती हैं, वह काबीले तारीफ है। 
1658998826 masabamasabaseason21657953749748
मसाबा ने कहा, “मैं उर्फी जावेद से सीखना चाहती हूं। मुझे लगता है कि वह बहुत मेहनत कर रही है। किसी भी डिजाइनर, किसी भी ब्रांड से ज्यादा, वह सच में हर दिन अपने आउटफिट पर कड़ी मेहनत कर रही है। मैं उसकी पसंद को 10/10 रेटिंग दूंगी क्योंकि इसमें बहुत हार्ड वर्क है।”
1658998840 masaba gupta cover 0
हर एक आउटफिट के पीछे की कड़ी मेहनत के बारे में बात करते हुए, मसाबा गुप्ता ने कहा, “हर एक आउटफिट के पीछे एक थॉट होता है। उसके पीछे एक विचार है कि वह अपनी तस्वीरें कहां लेना चाहती है? बालों और मेकअप के पीछे एक सोच होती है। बहुत मेहनत है। लोग सोचते हैं कि कंटेंट बनाना, ड्रेस अप करना और फोटोज खिंचवाने जाना आसान है। जिसको ऐसा लगता हो वह लुक में आ जाओ, सिर्फ 3 दिनों के लिए हील्स पहनो और बाहर जाओ। तुम्हारा सफाया हो जाएगा, उर्फी हर दिन ऐसा करती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।