'रईस' के बाद माहिरा खान इंडियन स्क्रीन पर फिर करेंगी वापसी, इस शो में हो सकती हैं एंट्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘रईस’ के बाद माहिरा खान इंडियन स्क्रीन पर फिर करेंगी वापसी, इस शो में हो सकती हैं एंट्री

साल 2017 में रिलीज हुई बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ से सुर्खियां बटोरने वाली पाकिस्तानी

साल 2017 में रिलीज हुई बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ से सुर्खियां बटोरने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान  से तो सभी वाकिफ ही होंगे।  एक्ट्रेस की फिल्म में एक्टिंग देख लोग उनके दीवाने हो गए थे। वही उस फिल्म के बाद से एक्ट्रेस ने भारत की फिल्मों से दुरी बना ली थी। जिसके कारण उनके फैंस काफी मायुश भी हो गए थे।  लेकिन अब माहिरा खान के फैंस के लिए हम एक बड़ी सी गुड न्यूज़ लेकर आए हैं।  और वो गुड न्यूज़ ये हैं की एक्ट्रेस माहिरा खान बहुद जल्द इंडियन टीवी स्क्रीन पर वापसी करने जा रही है।  जी हाँ बिलकुल सही सुना आपने।
1654767739 mahira khan zaalima इस शो से हो सकती है वापसी 
दरअसल हाल ही में यह ऐलान किया गया है कि माहिरा खान इंडियन टीवी चैनल जिंदगी के अपकमिंग शो ‘सदके तुम्हारे’ में अहम किरदार निभाएंगी। इतना ही नहीं इंडियन टेलीविजन पर वापसी को लेकर माहिरा काफी उत्साहित हैं। मालूम हो कि साल 2016 में हुए उरी हमले के बाद से भारतीय मनोरंजन जगत से सभी पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया था। जिसके बाद से पाकिस्तानी कलाकार भारत की कोई फ़िल्में या सीरियल नहीं कर रहे थे।  लेकिन हाल ही में जिंदगी टीवी चैनल ने इस बात की पुष्टी की थी, मंत्रालय के आदेशानुसार जल्द ही इस चैनल सभी पाकिस्तानी सीरियल और कलाकार वापसी करेंगे। 
1654767721 101097101 260597558522347 5641346505013095710 n
इंडियन स्क्रीन पर वापसी करने पर एक्ट्रेस ने जताई ख़ुशी 
वही लम्बे समय के बाद एक बार फिर खुद के टैलेंट को इंडिया में मिले प्लेटफार्म पर दर्शाना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि।  और यही उपलब्धि मिलने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी ख़ुशी भी सबके सामने जाहिर करते हुआ कहा हैं की ‘मेरे लिए काफी सौभाग्य की बात है कि मुझे भारतीय दर्शकों के सामने फिर से अपनी अदाकारी का जौहर दिखाना का मौका मिला है.’
1654767923 234674357 544948073360797 1948300942406280527 n
सीरियल में महिरा खान का हैं ख़ास किरदार 
1654767985 278608264 967505097468236 7624758662898670463 n
वही माहिरा ने सीरियल में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा की ‘सदके तुम्हारे’ इस टीवी शो में ‘मेरा किरदार ‘शानो’ का है। इस शो में गांव की एक सीधी साधी लड़की की प्रेम कहानी को दिखाया गया है। यह शो और इसका किरदार मेरे दिल के सबसे करीब है’ मालूम हो कि सदके तुम्हारे टीवी सीरीयल 80 के दशक की लव स्टोरी को दर्शायेगा। साथ ही इस सीरियल का टेलीकास्ट जिंदगी चैनल पर 9 जून से शाम 7 बजे से किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।