अक्षय कुमार के FAU-G पर जनता का कुछ ऐसा रहा रिएक्शन,पर पोस्टर को लेकर आई मीम्स की बाढ़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय कुमार के FAU-G पर जनता का कुछ ऐसा रहा रिएक्शन,पर पोस्टर को लेकर आई मीम्स की बाढ़

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने बीते शुक्रवार को एक ट्वीट करके पबजी लवर्स के लिए एक खुशखबरी बताई।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने बीते शुक्रवार को एक ट्वीट करके पबजी लवर्स के लिए एक खुशखबरी बताई। खिलाड़ी कुमार ने ट्वीट में कहा कि वह युवाओं के लिए मेड-इन-इंडिया बैटल रॉयल गेम FAU-G ला रहे हैं। हालांकि इसका फर्स्ट लुक भी अक्की ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया। 
1599299769 faug
बता दें कि इस गेम के जरिए आत्मनिर्भर भार और देश के जवानों को युवा सपोर्ट भी गेम को खेलने के साथ कर पाएंगे। अक्षय कुमार के इस फैसले की कई लोगों ने तारीफ की है तो वहीं मीम्स भी इस पर यूजर्स ने बना दिए हैं। 
वायरल हुआ अक्षय कुमार का ट्वीट
शुक्रवार को ट्वीट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान को सपोर्ट करते हुए मैं एक एक्‍शन गेम Fearless And United-Guards FAU-G प्रेजेंट कर रहा हूं। एंटरनेटमेंट के अलावा प्लेयर्स हमारे सैनिकों की शहादत के बारे में भी सीखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि भारत के वीर ट्रस्ट को 20 प्रतिशत इस गेम का रेवन्यू दिया जाएगा। भारतीय सेना से जुड़े लोगों के लिए वीर ट्रस्ट काम करता है। 

ऑरिजनल बनवा लो पोस्‍तर तो!
अक्षय कुमार के इस गेम के पोस्टर को ट्विटर यूजर @maximustaurean ने कॉपी बताया। स्क्रीनशॉट ट्वीट में शेयर करते हुए लिखा, यार पोस्टर तो ऑरिजनल बनवा लो। इस ट्वीट को 13 हजार से अधिक लाइक्स और 3.7 हजार री-ट्वीट इस ट्वी को किया गया है और खूब वारयल यह ट्वीट हो रहा है। अब आपको मीम्स दिखाते हैं। 

अपून इस पर काम कर रहा है

एक स्किम है मेरे पास!


भारतीय अब…..

हुआ है ना ऐसा ही ?

अक्षय पबजी प्लेयर्स से….

सही लगा है नाम ताे

मेरे पास….

GOQii कंपनी के सीईओ विशाल गोंडल की टीम FAU-G गेम को तैयार करने में लगी हुई है। इस गेम के बारे में उन्होंने भी ट्वीट करके जानकारी दी। nCore Games की तरफ से इस गेम को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। खबरों की मानें तो अक्टूबर के आखिर में इस गेम को लॉन्च किया जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।