तापसी पन्नू ने अपने एक्टिंग करियर की शरुआत साल 2013 में की थी। इसी के साथ तापसी ने बॉलीवुड में अपना 10 साल का सफर पूरा किया है। एक्ट्रेस ने अपने करियर में ‘पिंक’, ‘थप्पड़’ और ‘मुल्क’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। बता दे एक्ट्रेस किसी भी फैमिली का हिस्सा नहीं है ऐसे में उनके लिए यहाँ तक पहुंचना आसान नहीं था।
अब बॉलीवुड में एक आउटसाइडर होने के नाते एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की गुटबाजी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है एक्ट्रेस ने बताया कि बॉलीवुड की गुटबाज़ी का उनकी निजी ज़िन्दगी पर क्या और कैसा असर पड़ा है? मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में तापसी ने गुटबाज़ी को लेकर कहा- ‘जी हां, बॉलीवुड कैंप कोई ऐसी चीज नहीं है जिसके बारे में लोग नहीं जानते हैं।
एक्ट्रेस ने कहा ये एक एक्टर का फ्रेंड सर्किल एक पर्टीक्यूलर एजेंसी या ग्रुप के आधार पर हो सकता है, जिसका वे हिस्सा हैं और लोगों की वफादारी उसी के आधार पर भिन्न होती है। एक्ट्रेस आगे कहती है हर किसी को ये चुनने का अधिकार होना चाहिए कि वो किसके साथ काम करा चाहता है या किन फिल्मों में काम करना चाहते है?मैं उन्हें अपने करियर के बारे में सोचने के लिए गलत नहीं करार दे सकती’
तापसी ने इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए आगे बताया- मैं कभी इस दृष्टिकोण के साथ नहीं आई कि फिल्म इंडस्ट्री में सब कुछ ठीक होगा! मुझे हमेशा से पता था कि ये पक्षपातपूर्ण होने वाला है तो अब इसके बारे में क्यों शिकायत करें? मेरे लिए खेल का नियम ये है कि ये कभी गलत नहीं होना चाहिए, माहौल ज्यादा समय आपके खिलाफ होगा और अगर उसके बाद भी आप अभी भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनने का फैसला करते है तो ये आपकी पसंद है और आप इसके बारे में शिकायत नहीं कर सकते।
तापसी ने आगे कहा- इस इंडस्टी का हिस्सा बनने के लिए आपको सबसे पहले दरवाजे पर पैर जमाना होता है और अगर आप ऐसा कर पाते है तो अपनी उपस्तिथि दर्ज करने के लिए स्ट्रगल करना पड़ता है। आपको हर फिल्म में अपना स्ट्रगल अपनी कामियाबी के लिए लड़ना होता है।