फिल्म 'जी ले जरा' से झाड़ा Katrina Kaif ने अपना पल्ला, अब इन एक्ट्रेस के नामों को लेकर हो रहे चर्चे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ‘जी ले जरा’ से झाड़ा Katrina Kaif ने अपना पल्ला, अब इन एक्ट्रेस के नामों को लेकर हो रहे चर्चे

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका और कैटरीना कैफ ऑफिशियली बाहर हो

बीते कई दिनों से फैंस फरहान अख्तर की फिल्म कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट को एक साथ फिल्म ‘जी ले जरा’ में देखने का इंतजार कर रहे हैं। वही बीते दिनों पहले खबर सामने आई थी कि प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म से खुद को दूर कर लिया है वही अब एक और खबर सामने आई है कि अब कैटरीना कैफ ने भी खुद को इस फिल्म से दूर कर लिया है। 
1688369648 347201259 927919435126155 9166915101938825646 n
बता दें, जोया अख्तर और फरहान अख्तर इस फिल्म पर लंबे समय से काम कर रहे हैं। लम्बे समय से जोया अख्तर और फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म चर्चाओं में बनी हुई है। हलाकि अब खबर है कैटरीना ने भी इस फिल्म से दूरी तय कर ली है साथ ही इससे पहले ये दूरी प्रियंका चोपड़ा तय कर चुकी है। लेकिन फ़िलहाल प्रियंका और कैट की जगह फिल्म में कौन आने वाला है इसको लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है।  
1688369661 343573909 162383340113068 623862208345770637 n
मीडिया  रिपोर्ट्स की माने तो फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका और कैटरीना कैफ ऑफिशियली  बाहर हो गई है।  उनकी जगह पर फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा और कियारा आडवाणी के नामों पर विचार किया जा रहा है।
1688369671 352856658 815911446765897 6202247089307363552 n
बता दे, जब फिल्म जी ले जरा की ऑफिशल अनाउंसमेंट की गयी थी तो इस फिल्म में आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा जैसे दिग्गज एक्ट्रेस को लेन की बात की गई थी। 
1688369686 344954059 1290766691853336 3524526119562320334 n
इस फिल्म में इन तीनो एक्ट्रेस को एक साथ देखने के लिए हर कोई काफी उतावला हो रहा था लेकिन अब इस फिल्म से जब दो एक्ट्रेस अपने पैर पीछे कर चुकी है तो ये लोगो के लिए भी काफी दुःख की बात है और इससे उनकी उत्सुकता भी कम होती दिखाई दे रही है। हलाकि इस फिल्म में फरहान अख्तर ने काफी देर लगाई जिसके चलते इस फिल्म का बजट भी लगातार कम होता दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।